HomeदेशNCTI Big Update :- एनसीटीई ने लिया बड़ा फैसला देश में अगले...

NCTI Big Update :- एनसीटीई ने लिया बड़ा फैसला देश में अगले साल से नहीं होगा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स

दिल्ली डेस्क रिपोर्ट :- NCTI Big Update एनसीटीई ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत आगामी शिक्षण सत्र यानि 2023-24 से एनसीटीई देश में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी बीएड कोर्स में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं होगा। राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद यानि एनसीटीई (NCTI) ने यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत लिया है।

इसके साथ ही राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (NCTI) अब नए बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं देगा। साथ ही जो आवेदन राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद के पास पेंडिंग है, परिषद उनकी आवेदन शुल्क भी वापिस करेगा।

राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (NCTI) के मुताबिक इस फैसले का असर वर्तमान में या इसके पहले कोर्स कर रहे छात्रों पर नहीं पड़ेगा। वो यह डिग्री पूरी कर सकेंगे। इसके साथ ही राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (NCTI) से मान्यता प्राप्त कॉलेज की संबद्धता भी जारी रहेगी।

 

NCTI Big Update :- एनसीटीई ने लिया बड़ा फैसला देश में अगले साल से नहीं होगा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स
NCTI Big Update :- एनसीटीई ने लिया बड़ा फैसला देश में अगले साल से नहीं होगा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स

 

आपको बता दे की राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (NCTI) ने 12 वी पास छात्रों के लिए यह कोर्स को 2019 से शुरू किया था। इस कोर्स के माध्यम से छात्रा 12वी कक्षा के बाद सीधे बीए और बीएससी के साथ ही बीएड कोर्स को कर सकते थे। लेकिन अब इसकी जगह पर चार वर्ष का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स होगा। जो 8 सेमेस्टर होंगे।

NCTI Big Update :- राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (एनसीटीई)के इस फैसले का असर 

राष्टीय शिक्षण शिक्षा परिषद (NCTI) के इस फैसले के बाद छात्रों को ज्यादा दिक्कत तो नहीं आएगी लेकिन इस फैसले से कॉलेजों ने पढ़ा रहे शिक्षकों  के सामने संकट खड़ा हो सकता है। उनकी रोजगार में दिक्कत आ सकता है।

ये भी पढ़ें :-

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: