मुंबई डेस्क :- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NCE) स्कैम मामले में CBI ने NCE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया है । को लोकैशन मामले में आनंद सुब्रमण्यम की गिरफ़्तारी चैन्नई में तीन दिन तक चली पूछताछ के बाद हुई है। उसे 6 मार्च तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को इस बात के सबूत मिले है की आनंद सुब्रमण्यम ही हिमालय का वह कथित योगी हैं जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NCE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को इशारों पर नाचा रहा था ।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, चित्रा रामकृष्ण जिस ईमेल आइडी पर फाइनेशियल डेटा समेत एक्सचेंज के संवेदनशील जानकारी लीक कर रही थी, उसे सुब्रमण्यम ने ही बनाया था