Navodaya Vidyalaya Exam result 2022 :- नवोदय विद्यालय(navodaya Vidyalaya) ने कक्षा में admission के लिए कराएं गए navodaya Vidyalaya exam 2022 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है जो छात्र कक्षा 6 में admission के लिए नवोदय विद्यालय द्वारा कराए गये navodaya Vidyalaya exam 2022 में शामिल हुए थे वह छात्र अपना रिजल्ट नवोदय विद्यालय समिति (navodaya Vidyalaya samiti) यानि NVS की आधिकारिक वेबसाईट navodaya.gov.in में जाकर को चेक कर सकते है।
आपको बता दे की नवोदय विद्यालय समिति (navodaya Vidyalaya samiti) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल 2022 को यह परीक्षा का आयोजन कराया हुआ था जिसमे देश के लगभग हर राज्य के छात्रों ने परीक्षा में बैठे हुए थे। जिसका रिजल्ट 8 जुलाई 2022 को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति (navodaya Vidyalaya samiti) के द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश देगी। जो अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई navodaya Vidyalaya में कर सकेगे।
Navodaya Vidyalaya Exam result 2022 direct link
navodaya Vidyalaya exam result 2022 को ऐसे करें चेक
Navodaya Vidyalaya Exam result 2022 को चेक करने के लिए छात्रा इन बताए गये स्टेप को फॉलो करें।
- छात्रा को navodaya Vidyalaya samiti (nvs) की वेबसाईट navodaya.gov.in में जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज में रिजल्ट वाला ऑप्सन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- जिसमे छात्रा मांगी गई जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को भरें।
- इसके बाद check result पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।
- छात्रा अपने रिजल्ट का प्रिन्ट निकाल सकते है।
यह भी पढ़ें |