Homeदेशमध्य प्रदेशNatural Farming Panjiyan :- जल्द करे पंजीयन, पाए लाभ सरकार के इस...

Natural Farming Panjiyan :- जल्द करे पंजीयन, पाए लाभ सरकार के इस कार्यक्रम का 2022 में

मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती में इच्छुक किसानो के लिए Natural Farming Panjiyan चालू कर दिए है जल्द ही आवेदन कर इस कार्यक्रम का फायदा ले

हम आपको बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) के लिए किसान पंजीयन को शुरू कर दिया है जिसके चलते इच्छुक किसान अपना Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) करके मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम से जुड़ सकते है  यदि आप Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) से जुड़ना चाहते है और सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते है तो पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

ये भी पढ़े : PM SVANidhi yojana 2022 :-पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब दिसम्बर 2024 तक मिल सकेगा स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 10,000 से 20,000 तक का लोन 

Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) में जुडी बाते जो है जानना जरुरी 

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए Natural Farming Panjiyan कि शुरुवात की गयी है सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बृहद कार्यक्रम चलाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक किसानो के पंजीयन के हेतु एक पोर्टल तैयार किया गया है जिस पोर्टल में इच्छुक किसान अपना पंजीयन कर सकते है जो अभी चल रहा है

ये भी पढ़े : Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits

Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) में कैसे करे पंजीयन

हम आपको बता दे कि Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) के लिए आपको कुछ साधारण से तरीके को अपनाना है और आप आसानी से इस कार्यक्रम से जुड़कर अपना Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) कर सकेंगे. प्राकृतिक खेती पंजीयन के पंजीयन की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी वेबसाइट http://mpkrishi.mp.gov.in/ को सर्च करना है. इसमें सर्च करने के बाद आपको मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी वेबसाइट के होम पेज के जुड़ जायेंगे. जहा पर आपको मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आपको एक लिंक दिखाई देगी.

Natural Farming Panjiyan

  • आपको उस लिंक में यहा क्लिक करे पर क्लिक कर मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती के पोर्टल में जुड़ जाना है.  मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती के पोर्टल जुड़ने के बाद आपको लेफ्ट हैण्ड (दाया पक्ष) में उपर कि तरफ पंजीयन में  क्लिक करना है जो लाल रंग में है.
  • मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती के पोर्टल के पंजीयन में  क्लिक करने के बाद आपको किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है. आपको किसान पंजीकरण फॉर्म तीन चरणों में भरना है.

Natural Farming Panjiyan

  • पहला चरण:- कृषक जानकारी, दूसरा चरण:- मोबाइल नंबर सत्यापन, तीसरा चरण:- अन्य जानकारी
  • आपको तीनो चरणों को अच्छे से और पूरी सटीक जानकारी के साथ भरना है.
  • दिए गये तीनो चरण क्रम के अनुसार ही भरे जायेंगे. अतः फॉर्भ भरने के लिए प्रथम चरण  भरकर , फिर दूसरे चरण को भरना है और फिर अन्ततः तीसरे चरण को भरना है.
  • इस तरह आप तीनो चरणों को अच्छी तरह भरकर मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती के पोर्टल के पंजीयन कर सकते है.

ये भी पढ़े :Balram Talab Yojana 2022 :- किसानो को तालाब बनाने में मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी,आज ही करे आवेदन

इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में Natural Farming Panjiyan (प्राकृतिक खेती पंजीयन) के लिए किसान पंजीयन की पूरी प्रक्रिया समाप्त होती है और आप मध्य प्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके है.

मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक योजना बनाने जा रही है जिसमे देशी गाय पलने पर 900 रूपये प्रति माह देने कि घोषणा कि है. इससे जुडी जानकारी के लिए निचे दी गयी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

ये भी पढ़े :देशी गाय पालने पर मध्य प्रदेश सरकार देगी, 900 रूपये प्रति माह 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: