MPPSC admit card 2021:- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने की mppsc prelims exams 2021 (state service Exam 2021, state forest service exam 2021) के लिए admit card जारी कर दिया है MPPSC 2021 prelims की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी mppsc.mp.gov.in की ऑफिसियल वेबसाईट में जाकर अपना MPPSC admit card 2021 को देख सकते है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अनुसार mppsc prelims exams 2021 राज्य सिविल सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा (state service Exam 2021, state forest service exam 2021) 19 जून 2022 को आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के 54 केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी यह परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा को 2 शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी जिसमे पहली शिफ्ट में पेपर जनरल स्टडी का सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वही दूसरी शिफ्ट में पेपर जनरल ऐप्टिटूड आयोजन दोपहर सवा 2 बजे से सवा 4 बजे तक कराई जाएगी ।
ये भी पढ़ें :- MPPSC 2019 के इंटरव्यू पर लगी रोक, कोर्ट के निर्णय पर आयोग फिर से जारी करेगा प्री का रिजल्ट
MPPSC admit card 2021 को ऐसे करें चेक कहा मिल है सेंटर
mppsc prelims exams 2021 के एडमिट कार्ड को चेक करने के लिए अभ्यर्थी को mppsc की ऑफिसियल वेबसाईट – mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज के दायें तरफ एक कोने में दिया गया एडमिट कार्ड वाले टैब पर क्लिक करना होगा अब एडमिट कार्ड – राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2021 के सामने वाली लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक और अपनी जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट बटन कर क्लिक करना होगा। आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जिसका अप प्रिन्ट निकाल सकतें है।
ये भी पढ़ें :-
- यूपी के गाँव में बैंकिंग सेवा बहाल करने लिय BC Sakhi के तहत 3534 पदों में निकली भर्ती,
- Indian Railway jobs: रेलवे में बिना परीक्षा के भरे जाएंगे 5636 पद, 10वीं और ITI पास जल्दी करें आवेदन
- MP Patwari Vacancy 2022 जल्द होगा आवेदन, जाने पदसंख्या, पात्रता, सिलेबस और अन्य जानकारी