MP Staff Nurse 2022 :- एन. एच. एम. (राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन) के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन मध्य प्रदेश ने 15 बे वित्त आयोग (FC-XV) के अन्तर्गत संविदा आधार पर MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हैल्थ एंड वेलनेस सैंटर) के रिक्त पद हेतु भर्ती निकाली गई है. राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन मध्य प्रदेश संविदा स्टॉफ नर्स (MP Staff Nurse 2022) के 611 और संविदा फार्मासिस्ट के 611 रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसका अनुबंध 31 मार्च 2023 तक रहेगा जिसे आगामी वर्ष की कार्य योजना में स्वीकृति अनुसार नवीनीकृत किया जा सकता है.
ये भी पढ़े:- व्यापम ने पुनः MP Police admit card 2020 जारी किया
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हैल्थ एंड वेलनेस सैंटर) के रिक्त पद हेतु भर्ती की भर्ती कि जानकारी हेतु पूरी पोस्ट को अवश्य पढ़े:-
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने कि तिथि 1 मई 2022 से 30 मई 2022 तक है. संविदा स्टॉफ नर्स और संविदा फार्मासिस्ट के पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार को 30 / 05 / 2022 रात 11:59 बजे तक या उससे पहले स्ट्रेटजिक एलायंश मैनेजमेंट सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर कर जमा करना होगा. और आप आवेदन के लिए वेबसाइट https://mpnhm.samshrm.com/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.
ये भी पढ़े:- जाने Maruti Suzuki WagonR के mileage, Price, features, variants, attractive color और बहुत कुछ 2022 में
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों के लिए शैक्षिक और अन्य योगताएं
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) के लिए शैक्षिक योग्यता निचे दी गयी है जो इस प्रकार है :-
- उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण/ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण
- मान्यता प्राप्त शासकीय/ अशासकीय महाविधालय से जी. एन. एम./ वी एस सी नर्सिंग उत्तीर्ण
- मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से वैध जीवित पंजीयन होना चाहिए
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हैल्थ एंड वेलनेस सैंटर) के पदो के लिए के लिए शैक्षिक योग्यता निचे दी गयी है जो इस प्रकार है :-
- बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 12 वी कक्षा उत्तीर्ण
- मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मासिस्टमें डिग्री / डिप्लोमा
- मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से फार्मासिस्ट का वैध जीवित पंजीयन होना चाहिए
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों हेतु आयु सीमा :-
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों हेतु आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है.
आयु कि गणना 01/ 01/2022 के आधार पर कि जाएगी.
ये भी पढ़े:- Business loan tips:- व्यापार के विस्तार के लिए MSME दे रहा है, 7 करोड़ तक का लोन जानें क्या होगी पात्रता
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों के लिए आवश्यक दस्तावेज
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) के लिए आवश्यक दस्तावेज निचे दी गयी है जो इस प्रकार है :-
- 10 वी परीक्षा की अंक सूची
- 12 वी परीक्षा की संविदा स्टॉफ नर्स
- मान्यता प्राप्त शासकीय/ अशासकीय महाविधालय से जी. एन. एम. / वी एस सी नर्सिंग उत्तीर्ण परीक्षा की अंक सूची
- मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से वैध जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
संविदा फार्मासिस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज निचे दी गयी है जो इस प्रकार है :-
- बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची
- मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मासिस्ट में डिग्री / डिप्लोम की अंक सूची
- मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से फार्मासिस्ट का वैध जीवित पंजीयन का प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों का विवरण :-
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन मध्य प्रदेश संविदा स्टॉफ नर्स (MP Staff Nurse 2022) के 611 और संविदा फार्मासिस्ट के 611 रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसका अनुबंध 31 मार्च 2023 तक रहेगा जिसे आगामी वर्ष की कार्य योजना में स्वीकृति अनुसार नवीनीकृत किया जा सकता है.
MP Staff Nurse 2022 (संविदा स्टॉफ नर्स) और संविदा फार्मासिस्ट के पदों का वेतन :-
संविदा स्टॉफ नर्स हेतु 20000/माह और संविदा फार्मासिस्ट हेतु 15000/माह देय होगा.
नोट:- संविदा स्टॉफ नर्स और संविदा फार्मासिस्ट के पदों के सम्बन्ध में अन्य कोई जानकारी पाने के लिए वेबसाइट www.sams.co.in और http://www.nhmmp.gov.in/ पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करे.
ये भी पढ़े:- New Vyapam Exam Calendar 2022 जारी , दी है बम्पर भर्तिया