भोपाल, समयसत्ता न्यूज| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शाहपुरा क्षेत्र में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जेपी धनोपिया, प्रकाश जैन, विभा पटेल, मोनू सक्सेना, गुड्डू चौहान, पुनीत टण्डन समेत अन्य नेता तीन बजे चुना भट्टी थाने पहुंचे।
जहां उन्होंने पुलिस से एफआईआर करने कि मांग की। लेकिन पुलिस ने इस अलग अलग थाने का मामला बता कर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज करने को कहा। इस बात कांग्रेस के नेता भड़क गए और थाने में ही पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सभी कॉंग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने थाने में ही धरने पर बैठ गए।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाने वालों पर पुलिस के द्वारा एफआईआर नही लिखने पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता चुना भट्टी थाने में धरणे में बैठे। @ChouhanShivraj @digvijaya_28 @jitupatwari @PMOIndia @drnarottammisra @SamaysattaNews pic.twitter.com/gD3wX8RFEG
— Samay Satta (@SamaysattaNews) June 23, 2023
युवक कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए एफआईआर नहीं कर रही है। वह अलग अलग थाना क्षेत्रों में पोस्टर लगाए जाने के लिए इसे क्राइम ब्रांच का केस बता कर इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को देने को कहा जा रहा है। हम पुलिस से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है। ताकि पुलिस इस मामले में जांच तो करें।
पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर पर एफआईआर दर्ज नहीं करना। इस से साफ है कि यह सब भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर किया गया है।
ये भी पढ़ें :-
- Liquor policy case Manish sisodia : मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट का झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
- MP Election 2023 : चुनावी साल में ग्वालियर से बीजेपी को बड़ा झटका, ये दो बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
- mp e uparjan panjiyan : गेहूं पंजीयन 26 प्रतिशत कम होने से सख्ते में प्रशासन, 5 मार्च तक बढ़ाई गई पंजीयन की तिथि
[…] CREDIT:Source Link […]