MP Police admit card 2020 :- व्यापम द्वारा पुनः म. प्र. पुलिस के द्धितीय चरण के लिए MP Police admit card 2020 जारी किये है जो कि उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए call letter के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह MP Police admit card 2020 को पुनः जारी इसलिए किया गया है क्योकि इससे पहले म. प्र. पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा को विगत कुछ दिन पहले ही स्थगित किया गया था. अतः उम्मीदवार MP Police admit card 2020 से जुडी जानकरी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े
ये भी पढ़े :- देशी गाय पालने पर मध्य प्रदेश सरकार देगी, 900 रूपये प्रति माह
क्या खास है MP Police admit card 2020 में
व्यापम द्वारा पुनः जारी MP Police admit card 2020 में उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए call letter दिया गया है. इस call letter में द्धितीय चरण कि परीक्षा में शेष पात्र उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कि पुनः तिथि और टाइम दिया गया है. MP Police admit card 2020 के जारी call letter के अनुसार दिनांक 13 /05 /2022 से दिनांक 02/ 06/ 2022 तक प्रभावित होने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता हेतु पुनरीक्षित परीक्षा दिनांक 06/ 06/ 2022 से प्रारंभ होना बताया गया है. और साथ ही दिनांक 03/ 06/ 2022 से 05 / 06/ 2022 तक होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा यथावत ही रहेगी. जिसमे रिपोर्टिंग टाइम में समय भी किया गया है.
क्या जरुरी है MP Police admit card 2020 वेबसाइट से प्राप्त करने के लिए
उम्मीदवार को peb कि वेबसाइट से call letter प्राप्त करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता होगी जो कि निचे दी गयी है:-
- एप्लीकेशन नंबर अथवा रोल नंबर
- जन्मकी तिथि
कहा से MP Police admit card 2020 प्राप्त कर सकते है उम्मीदवार
उम्मीदवार अपना call letter peb कि ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर प्राप्त कर सकते है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in है.
क्यों स्थगित किया गया था MP Police admit card 2020 की और जानकारी पाने के लिए निचे दी गयी लिंक जानकारी से भी आप जुड़ सकते है.
ये भी पढ़े :- MP Police Constable Exam 2020 स्थगित:- जानिए क्या है बजह इसके सेकंड फेज के स्थगित होने की
नोट:- उम्मीदवार व्यापम कि ऑफिसियल वेबसाइट में जॉब से सम्बन्धित और जानकरी प्राप्त कर सकते है. और उपर दी गयी पूरी जानकरी को भी पुनह अच्छे से पढ़ सकते है. साथ ही MP Police admit card 2020 से जुडी नविन जानकारी भी वह से प्राप्त कर सकते है.
ये भी पढ़े :-
- Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits
- Madhya Pradesh Public Service Commission :- MPPSC द्वारा 2022 में कब होगी राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा
- IBPS EXAM CALANDER 2022-23:- जानिए कब होगा EXAM, क्या रहेगा EXAM PATTERN
- व्यापम ने जारी किया New Vyapam Exam Calendar 2022 , जानिए क्या है खास और बम्पर भर्तिया
- MP VYAPAM ने बढ़ा दी इन EXAM की DATE,जानिए कब होगी 2022 में ये परीक्षा