MP Election News 2023 :आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के महज कुछ ही दिनों का व्यक्त बच हुआ है इसी के मद्देनजर जबलपुर कैंट विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता राजेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने बदलाव पदयात्रा निकली गई इस बदलाव पदयात्रा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए। और केजरीवाल की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लाई गारंटीयो को आमजन तक पहुचाया।
इसी कड़ी में आप नेता डॉक्टर ओम बाबू जंगिड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह केवल रैली नहीं है यह मध्यप्रदेश चुनाव में आप पार्टी का आगाज है। जिसे आम आदमी पार्टी ने एक बदलाव रैली कार्यक्रम के रूप में शुरू किया है जिसे जबलपुर क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा में निकला जा रह है यह बदलाव रैली आने वाले विधानसभा चुनाव के लिया शंकनाद भी है।
उन्होंने आगे कहा कि जनता के बीच जाकर इस बदलाव पदयात्रा के माध्यम से बताना चाहते है कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है । हमारे राष्टीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल उन्होंने ने अभी 8 गारंटी दी है जिसे मध्यप्रदेश में सरकार बनाने पर लोगों को दी जाएगी वही जनता को बताने के लिए आज यह बदलाव रैली निकली जा रही है।
वही राजेश वर्मा ने भी बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मध्यप्रदेश विधानसभा के पहले कुछ 8 गारंटीया लांच की है जिसे प्रदेश में सरकार बनाने पर निश्चित रूप से जनता को देंगे जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वस्थय, रोजगार को लेकर गारंटीया है इसी को आमजन तक पहुचने के लिए बदलाव रैली को निकली गई है।
ये भी पढ़ें :-
- MP BREAKING NEWS : राजनीति में सरगर्मी G–20 सम्मेलन का जिक्र करते कमलनाथ का शिवराज सरकार पर साधा निशाना।
- MP Elections news : AAP ने एमपी चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट को किया जारी , देखिए लिस्ट
- इंडिया बनाम भारत की बहस में कंगना ने बताया इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम