MP Budget 2023: समयसत्ता (भोपाल):- मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एमपी बजट 2023-24 आज विधानसभा में प्रस्तुत किया बजट पेश के पश्चात ही कॉंग्रेस पार्टी के विधायक ने विधानसभा से वॉक आउट किया। राज्य की 15 वीं विधानसभा का यह अंतिम बजट है। इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश में चुनाव भी है इस लिए सरकार ने बजट में आम आदमी को लुभाने के कई इंतजाम किए हुए है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। जिसमे सरकार सभी वर्गों का दिल जीतने में लगी हुई है। इसी बीच कॉंग्रेस विधायक बजट के दौरान महंगाई के विरोध में सिलेंडर लेकर सदन में जाना चाहते थे। उन्हे सुरक्षाकर्मियों द्वारा सदन के बाहर ही रोका दिया गया जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ कांग्रेस विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें :- mp e uparjan panjiyan : गेहूं पंजीयन 26 प्रतिशत कम होने से सख्ते में प्रशासन, 5 मार्च तक बढ़ाई गई पंजीयन की तिथि
MP Budget 2023 highlights in hindi | एमपी बजट 2023-24 | Madhya Pradesh Budget 2023-24
- लाड़ली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये का प्रावधान । इस योजना से निर्धन परिवार की विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये गरीबी भत्ता दिया जाएगा।
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
- महिला स्व सहायता समूहों के लिए सरकार ने 660 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- सिंगरोली में खनन प्रौद्योगिकी विश्व विधालय खोल जाएगा
- 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के तक 1 लाख सरकारी नौकरियों का प्रावधान
- बजट में खेल के लिए 738 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया जो पिछले बजट की तुलना में ढाई गुना है।
- प्रदेश मे 900 सीएम राइज स्कूल खोले जाने का प्रावधान। इसके लिए 3230 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।
- प्रदेश के 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिन्दी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी।
- 467 करोड़ रुपये मातृत्व वंदना योजना के लिए प्रस्तावित।
- राज्य में मिलेट मिशन की शुरुआत होगी।
- प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
- पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 10182 करोड़ रुपये का प्रावधान। योजना के अंतर्गत 4000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एक उन्नयन किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए बजट में 3 हजार 200 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- वित्तवर्ष 2023-24 में लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- बजट में 22 नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाने का प्रावधान।
- बजट में स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्रों को स्कूटी दिया जाने का प्रावधान।
- राज्य में 300 गोशालों का निर्माण किया जाएगा।
- संपत्ति खरीदने पर में राजस्ट्री में छूट दी गई है।
- प्रदेश मे एमबीबीएस की सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 किया जाने का प्रावधान।
- डीफाल्टर किसानों का सरकारी संस्था से लिए गया ब्याज सरकार देगी।
- बजट में ऊर्जा के लिए 18 हजार 302 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- प्रसूति सहायता योजना के लिए बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल सेवा के लिए 710 करोड़ रुपया खर्च करने का प्रावधान।
- प्रदेश के 25 मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपया का प्रवधान।
- अनुसूचित जति जनजाति के लिए बनाई जाने वाली योजनाओ के लिए बजट 2023-24 में 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- राज्य में 3600 करोड़ रुपये के लागत से वाटर फ्लोटिग सौर पार्क की स्थापना की जाएगी।
- भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी जिसमें हर साल 6 हजार लोगों को स्किल की ट्रेनिग दी जाने का प्रावधान ।
- इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा
- ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे
- आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया इसके तहत बैगा, भरिया, सहरिया, जनजाति की महिलाओ को 1000 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।
- नगरीय निकायों को 842 करोड़ रुपया, नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रुपया, स्थानीय निकायों के लिए 3 हजार 83 करोड़ रुपया का प्रावधान।
- सलकनपुर में श्री देवी महालोक , सागर में संत रविदास स्मारक, औरछा में रामराजा लोक , चित्रकोट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 358 करोड़ रुपया का प्रावधान।
- देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.8 प्रतिशत हुआ।
- मध्यप्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 2022-23 में साढ़े तीन गुना बढ़कर 140585 रुपये हुई। वर्ष 2011-12 में प्रतिव्यक्ति आय 30497 रुपया थी।
ये भी पढ़ें :-
- MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज ने लगाया घोषणाओ की कतार
- Retirement Age in MP : मध्यप्रदेश में रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 63 करने की तैयारी, सीएम के पास पहुचा प्रस्ताव
- MP breaking news :भोपाल की सड़कों में स्मार्ट साइकल की तर्ज में चलेगी ई- बाइक जानिए क्या क्या मिलगी सुविधा
समय सत्ता को गूगल न्यूज में फॉलो करें