MP Breaking news Bhopal :- E bike will start soon in Bhopal :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए नया वर्ष नई सौगात लेकर आया है। क्योंकि जल्दी ही भोपाल की सड़कों मे लोगों को ई बाइक देखने को मिलने वाली है। यह ई बाइक को सरकार पहले से चल रही स्मार्ट साइकल की तर्ज में भोपाल के नागरिकों के लिए ला रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह ई बाइक भोपाल के लोगों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसी माह शुरू कर सकते है। सरकार इन ई बाइकों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट और इन ई बाइक को किराया से देने के लिए बुकिंग सेंटर भी बनाईगी। लोगों को इन बाइक को इस्तेमाल करने के लिए पहले से रेजिस्ट्रैशन करवाना होगा।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश की राजधानी में वर्ष 2019 से ई साइकल की तर्ज में ई बाइक चलाने की प्रकिया चल रही थी इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्ट्नशिप की तर्ज में एक बाइक प्रोजेक्ट तैयार किया हुआ था। आब यह प्रकिया पर पूर्ण अमल हो चुका है जिससे अब 22 जनवरी से भोपाल की सड़कों में ई बाइक चलना शुरू हो जाएगी
MP breaking news के लिए क्लिक करें :– MPNEWSHINDI.COM
यह भी पढ़ें :-
- Disadvantages of drinking less water: पानी कम पीने से शरीर में हो सकते है ये 5 नुकसान
- Immunity booster : इम्युनिटी बूस्ट करने के लिये कारगर होती है ये घर में रखी 3 चीजे