Most reliable और Best Tractor का खेती के लिए चयन करना इस आधुनिक युग की महती जरूरत बन गया है वो इस लिए कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसकी करीब दो तिहाई जनता का जीवन यापन मुख्यत खेती पर ही निर्भर करता है और इस आधुनिक युग में खेती की नयी तकनीको के साथ नए फसलो के पैटर्न ने खेती करने के सारे पुराने तरीको को पूरी तरह ही बदल दिया है
अब इस स्थिति में हमे खेती के आधुनिक तरीको में प्रयुक्त होने वाले tractor (Most reliable, Best Tractor) और अन्य यंत्र / उपकरण के चयन का तरीका भी इसी नई पध्दति के अनुसार चुनना पड़ेगा यदि आप ट्रेक्टर(Most reliable, Best Tractor)के चयन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी चाहते है तो पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Tractor (Most reliable और Best Tractor ) क्या है
जैसा कि आप जानते है कि tractor (Most reliable और Best Tractor ) एक डिवाइस है जो पॉवर को उत्पन्न करता है जिसे किसान अपने कृषि के कार्य के लिए उपयोग करते है और यह पॉवर मुख्यतः drawbar ध्दारा खीचने के लिए, PTO ध्दारा घुमाने के लिए और hydraulic ध्दारा उठाने के लिए उपयोग की जाती है किसान द्धारा ट्रेक्टर की इस पॉवर को उपयुक्त काम में मैचिंग उपकरण लगाकर प्रयोग की जाती है
क्यों जरुरी है सही Most reliable और Best Tractor का चयन
इस आधुनिक खेती के युग में विभिन्न प्रकार की नयी मशीनों का खेती में समावेश हुआ है जिसके चलते इन मशीनों से होने वाले काम ने ट्रेक्टर (Most reliable और Best Tractor ) की उपयोगिता भी बदल दी है
जहा पहले सिर्फ कृषि में cultivator और seed drill जैसे उपकरण ही होते थे वही आज rotavator और land laser leveler जैसे आधुनिक उपकरण भी आ गये है जिन्हें चलाने के लिए ट्रेक्टर की अब drawbar power और PTO power दोनों ही देखी जाती है
ट्रेक्टर से जुड़े काम की इसी बदलती स्थिति को देखते हुए इसका चयन अब उपयोगिता के आधार पर किया जाना जरुरी हो गया है और जहा अब खेती के कार्य एक से बढकर एक नयी तकनीको से हो रहा है वही आगे बढकर ये पैमाने भी बदल सकते है और हमे नए पैमाने के अनुसार ही अब tractor का चयन करना जरुरी भी हो सकता है
Most reliable और Best Tractor के चयन का सही तरीका
ट्रेक्टर (Most reliable और Best Tractor ) के चयन के तरीको में निम्न बिंदु को शामिल किया गया है इन सभी बिन्दुओ को अच्छी तरह से समझने के बाद ही किसान एक अच्छे ट्रेक्टर(Most reliable और Best Tractor) का चयन कर सकता है जो इस प्रकार है-
- Land Holding :- सिर्फ एक ही cropping pattern के लिए सामान्य रूप से 2 hectare जमीन के लिए 1HP (horse power) की ट्रेक्टर ही recommend किया जाता है दुसरे शब्दों में समझने के लिए 40 हेक्टेयर की जमीन के लिए एक ट्रेक्टर 20-25 hp की suitable होगी
- Cropping Pattern:- सामान्य रूप से 1.5 हेक्टेयर जमीन के लिए एक hp की ट्रेक्टर recommend की जाती है यदि वहा पर उचित सिंचाई की सुबिधा उपलब्ध हो और एक से अधिक फसल ली जाती हो दुसरे शब्दों में समझने के लिए 40 हेक्टेयर की जमीन के लिए एक ट्रेक्टर 30-35 hp की suitable होगी
- soil conditions :- एक ट्रेक्टर जिसकी व्हील बेस कम है ,ground clearance ज्यादा है एवं ओवरआल weight कम है वो light soil में सफल रूप से चल सकती है लेकिन इस प्रकार की ट्रेक्टर ब्लैक कॉटन साइल में पर्याप्त गहराई में काम करने में असक्षम होती है
- Climatic conditions:- गर्म और desert क्षेत्र में एयर कूल्ड इंजन को वाटर कूल्ड इंजन की तुलना में प्राथमिकता दी जाती है साथ ही बहुत altitude में भी एयर कूल्ड इंजन को प्राथमिकता दी जाती क्योकि बहुत altitude में पानी में आसानी से जमने की प्रवृत्ति होती है
- Repairing facilities :- tractor (Most reliable और Best Tractor )लेने से पहले यह सुनिश्चित करले कि जिस भी कंपनी का ट्रेक्टर लिया जा रहा है उसका dealer नजदीकी रूप में है या नही dealer के पास सभी टेक्निकल स्किल और सुविधाए उपलब्ध है या नही ताकि जब भी Repairing facilities की जरुरत पढ़े वह समय पर और स्थान पर उपलब्ध हो सके
- Test Code :- ट्रेक्टर लेने से पहले उसके Test Code में उसकी परफॉरमेंस जरुर देख ले यह टेस्ट कोड आपको Central Farm Machinery Training and Testing Institute, Budni की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.fmttibudni.gov.in के द्धारा बुक करके या offline तरीके से भी सेंटर जाकर भी उपलब्ध हो जाता है और ट्रेक्टर के मॉडल की जानकारी या पंजीकृत निर्माता की लिस्ट सरकारी वेबसाइट https://dbt.mpdage.org में जाकर देख सकते है
- Running Cost :- ट्रेक्टर जिसकी specific fuel consumption कम है उसकी Running Cost भी काम होती है अतः ऐसे ट्रेक्टर को प्राथमिकता दी जाती है
- initial Cost एंड resale value:- जब resale value की बात की जाती है तो हमेशा initial Cost को भी ध्यान में रखना चाहिए कि initial Cost ज्यादा न हो जिससे ज्यादा ब्याज न चुकाना पढ़े
इन सभी बिन्दुओ के आलावा भी ट्रेक्टर के चयन में बहुत सारे ऐसे बिंदु है जो लोकल स्थिति के अनुसार बदलते रहते है अतः Tractor का चयन सभी बिन्दुओ पर अच्छी समझ के बाद ही करे