Maruti Suzuki WagonR :- हम आपको बात दे कि Maruti Suzuki WagonR एक मारुती सुजुकी द्वारा बनायी गयी कार है जो कि हमेशा की तरह ही लोगो के दिलो में जबरदस्त जगह बनाये हुए है. मारुती सुजुकी वैगन आर एक बहुत ही आकर्षक और हर तरीके से आराम दायक कार है. मारुती सुजुकी वैगन आर कार अपने विशिस्ट mileage, Price range, features, जबरदस्त लुक, सीटिंग कैपसिटी, कलर टाइप, सेफ्टी फीचर, स्ट्रांग कम्फर्ट, जबरदस्त बूट स्पेस, स्टाइलिश ड्यूल exterior आदि के चलते हमेशा अपने फेंस के दिलो में राज करती आ रही है. यदि आप वैगन आर कार से जुडी पूरी जानकारी पाना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
Maruti Suzuki WagonR कितने variants में आती है:-
Maruti Suzuki WagonR मुख्यतः 9 टाइप के variants में आती है जो अपनी स्पेशल क्षमता के कारण जाने जाते है. ये variants इस प्रकार है:-
- LXI 1.0L
- VXI 1.0L
- ZXI 1.2L
- VXI AGS 1.0L
- LXI CNG 1.0L
- ZXI+1.2L
- ZXI AGS 1.2L
- VXI CNG 1.0L
- ZXI+AGS 1.2L
Maruti Suzuki WagonR का कितना है Ex.- SHOWROOM PRICE :-
Maruti Suzuki WagonR के हर VARIANT का Ex.- SHOWROOM PRICE अलग अलग city पर अलग अलग होता है. Wagon R के किसी भी VARIANT को लेने से पहले आप जिस CITY से इसे लेना चाहते है वह जाकर पहले इसके उस VARIANT का प्राइस पता कर ले. यहाँ दी गयी जानकारी DELHI CITY के आधार पर दी जा रही है. अतः DELHI CITY की वर्तमान स्थिति के आधार पर मारुती सुजुकी वैगन आर कार के VARIANTS का Ex.- SHOWROOM PRICE इस प्रकार है जो निचे दिया गया है:-
- LXI 1.0L- 5,47,000 रूपये
- VXI 1.0L – 5,91,000 रूपये
- ZXI 1.2L – 6,09,600 रूपये
- VXI AGS 1.0L – 6,41,000 रूपये
- LXI CNG 1.0L – 6,42,500 रूपये
- ZXI+1.2L – 6,58,000 रूपये
- ZXI AGS 1.2L – 6,59,600 रूपये
- VXI CNG 1.0L – 6,86,000 रूपये
- ZXI+AGS 1.2L – 7,08,000 रूपये
मारुती सुजुकी वैगन आर कितने कलर में आती है :-
मारुती सुजुकी वैगन आर कार के variants आठ कलर में आते है जो कि Wagon R के variants को और अधिक आकर्षक बनाते है. Wagon R के variants के मॉडल का हर कलर ग्राहक को एक अलग स्तर का आनंद देता है. इन आठ कलर में मुखतः इन्हें शामिल किया जाता है :-
- SOLID WHITE
- MEGMA GREY PLUS BLACK
- PRIME GALLENT RED
- POOLSIDE BLUE
- MEGMA GREY
- SILKY SILVER
- NUTMEG BROWN
- PRIME GALLANT PLUS BLACK
मारुती सुजुकी वैगन आर का MILEAGE क्या है :-
वैगन आर के variants का MILEAGE पूरी तरह से ग्राहक द्वारा चयनित किये गये इंजन के विकल्प पर निर्भर करता है. जो कि इस प्रकार है:-
- Wagon R के 1.0L पेट्रोल इंजन का माइलेज 35 KM/L (Manual) एंड 25.19 KM/L (Automatic) प्राप्त होता है.
- Wagon R के 2L पेट्रोल इंजन से 23.56 KM/L (Manual) एंड 24.43 KM/L (Automatic) का mileage प्राप्त होता है.
- साथ ही Wagon R के 1.0L वाले इंजन S-CNG VARAINT का माइलेज 35.05 KM/KG प्राप्त होता है.
Engine | Manual | Automatic (AGS) |
1.0L Petrol engine | 24.35 km/l | 25.19 km/l |
1.2L Petrol engine | 23.56 km/l | 24.43 km/l |
1.0L S-CNG engine | 34.05 km/kg |
वैगन आर में है ये special Highlight :-
WagonR में बहुत तरह के special Highlight Features दिए गये है जो इसे एक अलग ही स्तर पर पहचान दिलाते है. ये special highlight इसकी परफॉरमेंस के साथ अन्य फैक्टर्स को भी बेहतर बनाते है. वैगन आर कार के ये हाईलाइट निम्न है :-
- वैगन आर कार में Sporty Floating Roof Design के अनुसार डिजाईन किया गया है जो इस कार को स्टाइलिश लुक देता है.
- वैगन आर कार में Dynamic ALLOY Wheels दिए गये है जो इस कार के स्टाइल को बेहतर बनाते है.
- WagonR में smartplay studio with smartphone navigation से साथ 4 speaker को बेहतर रूप से व्यवस्थित किया गया है. जो कार के अंदर होने वाले मनोरंजन को आपने अलग ही लेवल तक पंहुचा देता है.
- Maruti Suzuki WagonR में dual tone Exterior दिया गया है. जो आपकी आँखों को एक जवर्दस्त आकर्षण देता है और बहुत पसंद भी आता है.
- कार में steering mounted controls दिया गया है. यह steering mounted controls एक टच के साथ ही म्यूजिक और call के experience को आसान बना देती है.
- Wagon R में auto gear shift technology उपलब्ध करायी गयी है जो चालको को smooth और easy ड्राइविंग का experience कराती है.
- इसमें technology में जबर्दस्त स्ट्रांग है जो आपकी ड्राइविंग को smooth और comfortable बनाती है.
- कार में एडवांस्ड K-Series Engine with Idle Start Stop (ISS) है जो इसकी engine परफॉरमेंसको और अधिक मजबूत बनता है. एडवांस्ड K-Series Engine दो प्रकार से दिया जाता है पहला 1.2L एडवांस्ड K-Series dual JET में dual VVT engine with ISS दिया जाता है और दूसरा 1.0L NEXT- GEN K-Series dual JET में dual VVT engine with ISS दिया जाता है.
- WagonR में dual Front Airbags दिए जाते है जो इस कार में उपस्थित लोगो की सुरक्षा को दुगना बढ़ा देते है.
- इसमें ABS with EBD की सुबिधा दी जाती है जो Wagon R के चालक की ड्राइविंग को बहुत आसान बना देती है
- वैगन आर HEARTECT PLATFORM उपलब्ध कराया जाता है जो कार में होने वाले impact को आसानी से absorb कर लेता है और एक अच्छी ड्राइविंग को को सुनिश्चित करता है.
- इसमें hill hold assist की सुबिधा दी जाती है जो कार के बैलेंस बना करके रखती है जबकि कार slope में चल रही होती है
- सेफ्टी के भी स्ट्रांग तरीके अपनाये गये है जो कि इसकी सुरक्षा में महत्वपूर्ण रोल अदा करते है. इस कार में सेफ्टी के 12 से भी अधिक features दिए गये है.
- कार में स्ट्रांग कम्फर्ट दिया गया है जिसके चलते front seat के साथ enhanced dual tone interior उपलब्ध कराया गया है साथ ही spacious cabin और boot दिया गया है.
- spacious CABIN उपलब्ध कराया गया है. जो Wagon R के लुक को कम्फर्ट लुक प्रदान करते है और साथ ही यह आपके गाड़ी के साथ बेहतर फॅमिली experience को जोड़ता है.
- spacious boot दिया गया है जो फॅमिली के सभी सामानों को स्थ रखने कि सुविधा देता है. जिसके चलते आप सफ़र के दौरान कभी भी कुछ सामान मिस न करे.
- मारुती सुजुकी वैगन आर कार में Modern Grey Melange Fabric उपलब्ध कराया गया है जो कि एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.
Note :- वैगन आर के mileage, Price, features, variants, color आदि की पूरी जानकारी के बाद ही गाड़ी का चयन करे क्योकि WagonR के variants में features, कलर आदि बदलते रहते है. और ये सभी मारुती सुजुकी वैगन आर के variants पर निर्भर करते है.
WagonR से जुडी पूरी जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.marutisuzuki.com/ से प्राप्त कर सकते है.
ये भी पढ़े:-
- Toyota D22 SUV :- मारुति और टोयोटा ला रही नई एसयूवी कार फीचर्स देख हो जाओगे हैरान
- Renault kwid ने बहुत कम कीमत में कर दी अपनी इलेट्रिक कार को लॉन्च फीचर्स देख हो जाओगे हैरान
- TOP 10 SUV CARS IN INDIA | 10 लाख तक की एसयूवी कार | SUV Cars Under 10 lakhs in india
- New Maruti Suzuki Ertiga 2022 :- अगले हफ्ते आ रही है मारुति की आर्टिग जाने पहले से क्या है खास..
- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |
- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार