HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki alto k10 मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 हुई लॉन्च, फीचर देख...

Maruti Suzuki alto k10 मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 हुई लॉन्च, फीचर देख लोग हुए हैरान कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये से शुरू

ऑटो डेस्क*(समयसत्ता):- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को अपनी नई बहुप्रतीक्षित Maruti Suzuki alto k10 (मारुति सुजुकी ऑल्टो k10) हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अपनी इस नई कार alto k10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

कंपनी ने अपनी इस नई ऑल्टो k10 कार को मार्केट में चार वेरिएन्ट में पेश किया है जिसे अपने गियरबॉक्स और फीचर के विकल्पों के आधार पर अलग-अलग वेरिएन्ट में विभाजित किया हुआ है। आपको बता दे कि Maruti Suzuki की नई Alto K10 कार फोर्थ जनरेशन की कार है।  जिसे कंपनी ने पहली बार भारत में साल 2000 में लॉन्च किया हुआ था। 

ये भी पढ़ें; Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |

Maruti Suzuki alto K10 Engine (नई ऑल्टो k10 कार का इंजन)

Maruti Suzuki alto k10 (मारुति सुजुकी ऑल्टो k10) मे 1.0 लीटर का K- series का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5500 आरपीएम पर 65 bhp की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AGS (औटोमेटिक गियर शिफ्ट) गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक यह इंजन 24.9kmpl तक का फ्यूल इकोनॉमी डिलिवरी करेगा। यानि कंपनी के दावा करती है कि alto k10 mileage ग्राहक को 29.9 kmpl मिलेगा। 

ये भी पढ़ें :-Second Hand Car; सेकंड हैंड कार खरीदेने से पहले जानें ले ये 5 बाते नहीं तो हो सकता है नुकसान

Maruti Suzuki alto K10 Price (नई ऑल्टो k10 कार का प्राइस)

Maruti Suzuki alto K10 Price (मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 प्राइस) के सबसे बेस वेरिएन्ट कि कीमत 3.99 लाख रुपये हैं। इसके अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत नीच दिए गये है। 

वेरिएन्ट MT AGS
STD 3.99 लाख रुपये 
LXi 4.82 लाख रुपये 
VXi 4.99 लाख रुपये  4.49 लाख रुपये 
VXi+ 5.33 लाख रुपये  5.83 लाख रुपये 

 

ये भी पढ़ें:- 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: