Madhya Pradesh. BHOPAL | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारी को लेकर बड़ी सौगात का ऐलान किया। अब प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत का बढ़ा दिया है। कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सरकार सितंबर महीने से देगी। यह महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारी का महंगाई भत्ता केन्द्रीय कर्मचारी के समान हो जाएगा।
आपको बता दे कि प्रदेश में 6 लाख 40 हजार नियमित और 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी सरकारी कर्मचारी है।(इसमें अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी, राज्य सेवा के अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल है) जिन्हे सितंबर महीने से 3 प्रतिशत बढ़ा कर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जिसमे सरकार को सितंबर 2022 से मार्च 2023 यानि 7 महीने में लगभग 625 करोड़ रुपये का वेतन में अतिरिक्त व्यव करना पड़ेगा।
Madhya Pradesh :9 महीने में बढ़ा 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता
प्रदेश सरकार बीते 9 महीने में अभी तक 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता में हिजाफ़ किया हुआ है जिसमें अक्टूबर 2021को 8 प्रतिशत, मार्च 2022 को 11 प्रतिशत और अब फिर 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता को बढ़ाया है। इस से सरकार को कुल 4765 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यव का भार आया है।
मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ता के बढ़ने के बाद सैलरी
महंगाई भत्ता के बढ़ने के पश्चात जिसे सरकारी कर्मचारी के मासिक सैलरी/वेतन 15500 रुपये है उसे सरकार महंगाई भत्ता 465 रुपये देगी और वही जिसे सरकारी कर्मचारी के मासिक सैलरी/वेतन 2 लाख 15 हजार रुपये है उसे सरकार महंगाई भत्ता 6441 रुपये देगी।
आप यह ख़बर पढ़ रहे थे समय सत्ता न्यूज वेबसाईट में ऐसे ही हर दिन की ताजा ख़बर,ब्रेकिंग न्यूज, लटेस्ट न्यूज,बिजनेस न्यूज, के लिए फॉलो करें