किसान विकास पत्र योजना; Kisan Vikas Patra योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है यह योजना पोस्ट ऑफिस के माध्यम से चलाई जा रही है। Kisan Vikas Patra योजना मुख्य रूप से बचत योजना के रूप में शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से किसान पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करके बचत कर सकता है इस योजना का लाभ भारत के कोई भी नागरिक ले सकते है जमा किए हुए रकम को पूर्ण अवधि होने पर दोगुनी रकम प्राप्त कर सकते है कोई भी व्यक्ति अगर 10 साल 4 महीने (124 महीने) तक पैसे जमा रखते है तो समय पूर्ण होने के बाद उसे दोगुने रकम दिए जाएंगे
ये भी पढ़ें:- Bee farming; कम लागत में गाँव सें मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करें और कमाये हर महीने 1 लाख रुपये
किसान विकास पत्र योजना मे कितने तरह के अकाउंट खोले जाते है
इसमे तीन तरह के अकाउंट खोले जाते है
single होल्डर टाइप
ये अकाउंट खासकर यूवाओ के लिए खोले जाते है जो अपने नाम से अकाउंट खोलना चाहते है
जॉइन्ट ए टाइप
इसमे अधिकतम तीन लोग अकाउंट खुलवा सकते है और कोई व्यक्ति पैसा निकाल सकता है
जॉइन्ट ब टाइप
इसमे भी तीन व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन पैसे निकालने का अधिकार केवल एक ही अकाउंट होल्डर को रहता है।
ये भी पढ़ें :-Fish Farming Business :- मछली पालन शुरू करने के लिए सरकार देगी 60% तक की सब्सिडी जानें कैसे करें आवेदन
Kisan Vikas Patra योजना मे निवेश की राशि कितनी होनी चाहिए
इसमे निवेश की राशि कम से कम 1000 होनी चाहिए
अधिकतम आप जितना कर सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है
लेकिन निवेशक को याद रखना होगा की यदि वह 50000 से ज्यादा का रकम जमा करता है तो उसे अकाउंट से pan कार्ड जुड़वाना होगा
निवेश करने के बाद पैसा कब निकाल सकते है
यदि निवेशक जमा करने के 124 महीने के बाद पैसा निकलते है तो उसे जमा किए हुए पैसों पर सालाना 6.9% की दर से ब्याज मिलेगा लेकिन अगर निवेशक एक साल बाद ही पैसा निकलते है तो उसे जुर्माना लगेगा और उसे इस पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा लेकिन अगर निवेशक 2.5 साल बाद पैसा निकलते है तो उसे जमा किए पैसे पर 6.9% ब्याज भी मिलेगा
किन किन परिस्थितियों में किसान विकास पत्र योजना पैसा निकाल सकते है
अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है
समय पूरा होने पर
बैंक के आदेश पर
कोर्ट के आदेश पर
किसान विकास पत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान विकास पत्र ऐप्लकैशन
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
आवेदन मुख्य रूप से दो तरीकों से कर सकते है
अनलाइन माध्यम से indiapostgov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है
या फिर किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर आवेदन form लेकर आवेदन कर सकते है और आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जमा कर दे
किसान विकास पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले indiapostgov.in पर जाए
इसके बाद menu ऑप्शन पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद post office saving scheme को सिलेक्ट करे
इसके बाद एक वेब पेज खुलेगा
वेब पेज मैं kvp को सिलेक्ट करे
k.v.p पर click करने के बाद आपको एक form मिलेगा
forms available पर क्लिक करे
form आने के बाद form को भरे
fill करने के बाद submit ऑप्शन पर click करे
इस तरह से आपका form apply हो चुका है
ये भी पढ़ें:-
Second Hand Car; सेकंड हैंड कार खरीदेने से पहले जानें ले ये 5 बाते नहीं तो हो सकता है नुकसान
Car Loan tips; कार लोन से लेने के पहले जान ले ये 5 बातें, नहीं तो लग सकता है ज्यादा ब्याज