Bhool Bhulaiyaa 3 : बॉलीवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन की वर्ष 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 को सिनेमाघर में दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी बात को ध्यान में रख कर कार्तिक आर्यन एक बार फिर भूल भुलैया 3 को लाने वाले है। इस बात का ऐलान कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में भूल भुलैया 3 का टीजर जारी करके किया।
आपको बता दे भूल भुलैया 2 की तरह ही भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)का भी निर्देशन अनीस बज्मी द्वारा किया जाएगा, वही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) नजर आएंगे।
टीजर में बताई भूल भुलैया 3 की कहानी
कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो की शुरुआत रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) की आवाज से होती है। जिसमें वह कह रहे है कि ” क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही है ताकि एक दिन फिर से खुल सकें” इसके बाद अंधेरे कमरे में रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) कुर्सी में बैठे नजर आते है । इसके साथ ही भूल भुलैया 2 का हिट सॉन्ग “आमी जे तूमार” बजने लगता है।
bhool bhulaiyaa 3 movie release date
कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में टीजर जारी करते हुए लिखते है ” रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024 “। तो भूल भुलैया 3 वर्ष 2024 के दिवाली में सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। आपको बता दे भूल भुलैया 3 भी भूल भुलैया 2 की तरह ही एक हॉरर- कॉमेडी मूवी होने वाली है। जिसमें आपको कार्तिक आर्यन थोड़ी गुदगुदी के साथ डरने भी वाली है।
ये भी पढ़ें :-
- What is Migraine | माइग्रेन क्या है? जानें माइग्रेन होने का कारण, प्रकार आसान भाषा में (health tips in Hindi-2022)
- Pimples on the Face: चेहरे में पिंपल्स आखिर किस विटामिन की कमी से आ जाते है
- FD Interest Rate 2023 :- ये बैंक दे रहें है FD में 8 % तक का ब्याज, जाने आपको कैसे होगा फायदा
समय सत्ता को गूगल न्यूज में फॉलो करें