HomeमनोरंजनBhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 टीजर रिलीज,...

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 टीजर रिलीज, वर्ष 2024 की दिवाली में होगी रिलीज

कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में भूल भुलैया 3 टीजर जारी करते हुए लिखते है " रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024 "।

Bhool Bhulaiyaa 3 : बॉलीवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन की वर्ष 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 को सिनेमाघर में दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी बात को ध्यान में रख कर कार्तिक आर्यन एक बार फिर भूल भुलैया 3 को लाने वाले है। इस बात का ऐलान कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में भूल भुलैया 3 का टीजर जारी करके किया।  

आपको बता दे भूल भुलैया 2 की तरह ही भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)का भी निर्देशन अनीस बज्मी द्वारा किया जाएगा, वही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) नजर आएंगे।  

टीजर में बताई भूल भुलैया 3 की कहानी 

कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो की शुरुआत रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) की आवाज से होती है। जिसमें वह कह रहे है कि ” क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही है ताकि एक दिन फिर से खुल सकें” इसके बाद अंधेरे कमरे में रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) कुर्सी में बैठे नजर आते है । इसके साथ ही भूल भुलैया 2 का हिट सॉन्ग “आमी जे तूमार” बजने लगता है। 

bhool bhulaiyaa 3 movie release date

कार्तिक आर्यन द्वारा सोशल मीडिया में टीजर जारी करते हुए लिखते है ” रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024 “। तो भूल भुलैया 3 वर्ष 2024 के दिवाली में सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। आपको बता दे भूल भुलैया 3 भी भूल भुलैया 2 की तरह ही एक हॉरर- कॉमेडी मूवी होने वाली है। जिसमें आपको कार्तिक आर्यन थोड़ी गुदगुदी के साथ डरने भी वाली है।

ये भी पढ़ें :-

समय सत्ता को गूगल न्यूज में फॉलो करें 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: