JEE Main Result 2022 :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA(National Testing Agency) आज जेईई मेन सेशन 1 का कर सकती है रिजल्ट जारी (JEE Main Result 2022) जो छात्रा JEE Main की परीक्षा में शामिल हुए थे। वह अपना रिजल्ट National Testing Agency की आधिकारिक वेबसाईट https://jeemain.nta.nic.in/ में जाकर अपना रिजल्ट को चेक कर सकते है। आपको बता दे की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सेशन 1 परीक्षा की प्रोविसनल फाइनल आन्सर शीट को हाल ही में अपनी वेबसाईट https://jeemain.nta.nic.in/ में अपलोड किया हुआ था।
आमतोर यह देखा गया है की प्रोविसनल फाइनल आन्सर के कुछ दिन बाद ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपना फाइनल रिजल्ट (JEE Main Result) को जारी कर देती है। यह कारण है की आज रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है। जो छात्रों परिणाम का बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहें है वो NTA की वेबसाईट में जाकर रिजल्ट का अपडेट देख सकतें है।
आपको बता दे की इस वर्ष NTA ने JEE Main सेशन 1 के पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा 23 जून से 27 जून के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में कराई हुई थी जिसमें लाखों छात्रों ने भाग लिया था इसके लिए NTA ने आन्सर शीट को जारी कर दिया है और रिजल्ट का इंतजार देश के लाखों छात्रों को है।
ये भी पढ़ें :- Education Loan Kaise Le | जानें पढ़ाई के लिए Education Loan कैसे लिया जाता है | Education Loan 2022
JEE Main Result 2022 को ऐसे करें चेक
JEE Main Result 2022 को चेक करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें-
स्टेप 1# छात्रों सबसे पहले National Testing Agency की आधिकारिक वेबसाईट jeemain.nta.nic.in में जायें।
स्टेप 2# इसके बाद होम पेज में दिए JEE Main Result 2022 पर क्लिक करें।
स्टेप 3# छात्रों फिर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4# सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद छात्रों अपना JEE Main Result को स्क्रीन में देख सकता है।
स्टेप 5# इसके बाद छात्रों JEE Main Result 2022 का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
ये भी पढ़ें :-
- Navodaya Vidyalaya Exam result 2022 :- नवोदय विद्यालय ने जारी किया कक्षा 6 में एन्ट्रेंस का रिजल्ट यहाँ से करें चेक
- SSC Delhi police Head constable के 853 पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास आज ही करें आवेदन
- Education Loan Kaise Le | जानें पढ़ाई के लिए Education Loan कैसे लिया जाता है | Education Loan 2022