Jabalpur Crime News : जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दो भाइयों ने आपसी रंजिश के चलते एक किशोर को चाकू मार कर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रह है कि ग्राम मोहनिया निवासी साहिल ठाकुर जिसकी उम्र 17 साल है उसका कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाले शुभम और उसका भाई सचिन कुशवाहा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन उस झगड़ा शांत हो गया। लेकिन आज दोपहर 12 बजे के आसपास जब साहिल घर से निकला तो दोनों भाइयों आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्रारम्भिक जांच में ही युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिया अस्पताल भिजवा दिया था जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौप दिया गया। फिलहाल युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें :-
- MP Elections news : AAP ने एमपी चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट को किया जारी , देखिए लिस्ट
- Emergency Flight Landing in Bhopal :- राहुल-सोनिया गांधी की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में कराया गया, ;इमरजेंसी लैंडिंग