HomeऑटोमोबाइलInsurance tips :- car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास...

Insurance tips :- car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास टिप्स

car insurance claims :-यदि कभी आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है या फिर आपकी कार चौरी हो जाती है तो आप अपनी इन्श्योरेन्स कंपनी से इसके लिए इन्श्योरेन्स क्लैम ले सकते है इन्श्योरेन्स claim लेने के लिए कोई भी घटना (एक्सीडेंट/चौरी) होने की तिथि से 7 दिनों के भीतर आपको अपनी इन्श्योरेन्स कंपनी को इसकी जानकारी के साथ क्लैम फॉर्म को भरना होगा।

Car Insurance Claims करने के लिए लगने वाले दस्तावेज:-

  • एक्सीडेंट/चौरी हुई कार की रेजिस्ट्रैशन की कॉफी।
  • ड्राइविंग licence की कॉफी।
  • एक्सीडेंट/चौरी हुई कार की इन्श्योरेन्स पॉलिसी (valid) की कॉफी।
  • कार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग की जाती हो तो सभी जरूरी फिटनेस सर्टिफिकेट।
  • यदि कार का लोन ऐक्टिव (Emi जारी होने की स्थित पर) है तो बैंक से नो अब्जेक्शन सर्टिफिकेट।
  • एक्सीडेंट की स्थित पर पुलिस स्टेशन से मिली FIR की कॉफी।
  • कार चौरी की स्थित पर पुलिस स्टेशन से मिली नो ट्रेल रिपोर्ट की कॉफी।
  • यदि अपने कार सेकंड हेंड लिया है तो RTO से मिले ट्रांसफर पेपर की कॉफी।

car insurance claims लेने की प्रक्रिया :-

Prosses of car insurance claims :-यदि आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है तो आप यह प्रक्रिया के माध्यम से अपनी कार का इन्श्योरेन्स ले सकते है-

Insurance tips - car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास टिप्स

  • यदि आपकी कार एक्सीडेंट हो जाती है तो आप अपनी कार की एक्सीडेंट वाली जगह के साथ फोटो या विडिओ बना ले जो आपको इन्श्योरेन्स क्लैम के दौरान वैलिड प्रूफ के रूप में काम आ सकती है।
  • आप अपनी कार कंपनी की dealership में इस बारे में बताए।
  • यदि कार एक्सीडेंट से किसी को भी नुकसान पहुचा हो या FIR हुई हो तो उसकी एक कॉफी अपने पास रख ले
  • एक्सीडेंट या कार चौरी दोनों स्थित पर आप अपनी इन्श्योरेन्स कंपनी से 7 दिनों के भीतर ही इन्श्योरेन्स क्लैम का दावा कर दे।
  • यदि आप अपनी कार को dealership पर ले आए हो तो आप यह पर आपकी कार का inspection किए हुए adviser से अनुमानित loss के साथ estimate ले।
  • आपके इन्श्योरेन्स क्लैम करने पर एक  surveyor आपकी कार का inspection करेगा और वह अपनी रिपोर्ट इन्श्योरेन्स कंपनी को जमा करेगा
  • इसके बाद यदि इन्श्योरेन्स कंपनी आपकी कार का इन्श्योरेन्स क्लैम approve करती है तो  dealership आपकी कार को रिपेयर कर देगी।

नोट :- इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते समय सभी दस्तावेज को ध्यान से पढ़े क्योंकि आपको इन्श्योरेन्स की राशि पॉलिसी पर दिए गई term & condition के अनुसार ही मिलेगी।

यह भी पढिए :-

  1. Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
  2. UPI123 PAY के माध्यम से बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे ? जानें क्या होगा खास
  3. Now Indians will also be able to buy shares of Google Apple and Facebook on NSE (अब भारतीय भी NSE पर खरीद सकेंगे Google apple और Facebook के शेयर )
  4. how to get Jio Emergency Data Voucher in 2022 | जियो से कैसे Emergency Data Loan ले सकते हैं?
संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: