India beat West Indies by 2 wickets in 2nd ODI :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, वेस्टइंडीज में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए शै होप और के मायर्स ने मिलकर 64 रनो को साझेदारी की। इस साझेदारी को दीपक हुड्डा ने के मायर्स का विकेट लेके तोड़ा।
के मायर्स 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शरमन ब्रुक्स, उन्होंने 35 रनो का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने शानदार 74 रनो की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज शै होप ने शानदार शतक लगाया उन्होंने 115 रनो का योगदान दिया और वेस्टइंडीज 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान में 311 रन बनाने में सफल रहा।
INDIA ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को २ विकेट से हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही, भारत के कप्तान शिखर धवन 13 रन बना कर रोमारियो शेफर्ड का शिकार हुए। इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और संजू सेमसन ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतक लगाया।
श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सेमसन ने 54 रनो की पारी खेली और अंत में अक्षर पटेल के नाबाद 64 रनो की मदद से भारत ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीता। इस मैच में अक्षर पटेल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए “मैन ऑफ़ द मैच”अवार्ड से नवाजा गया।
अपने यह ख़बर पढ़ी समय सत्ता हिन्दी न्यूज वेबसाईट से ऐसे ही ख़बर पढ़ने के लिए फॉलो करें SAMAYSATTA
और भी पढ़े :-
- WhatsApp 2022 new update: अब आसानी से कर पाएंगे एंड्रॉयड से आईफोन में मीडिया फाइल ट्रांसफर,जानें पूरी प्रकिया
- ignou admission 2022-23 July session : इग्नू ने बढ़ाई रेजिस्ट्रैशन की लास्ट डेट यहाँ से करे चेक
- Mortgage Loan क्या है? जानें लोन लेने की पूरी प्रकिया आसान भाषा में- 2022
wah sab
nice
sports betting аnd gamje ɑre extremely enjoyable