Homeटेक्निकल ज्ञानकही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत...

कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट पर

आधार कार्ड (Aadhaar card) आज के समय में हर किसी के लिये एक जरुरी दस्तावेज बन गया हैं चाहे किसी बैंक में खाता खुलना हो या फिर किसी बच्चे का स्कूल पर एडमिशन क्यों न करना हो हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar card) को एक जरुरी दस्तावेज के रूप में माँगा जाता हैं।

ये भी पढ़ें – Share Market tips in Hindi : शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जाने ले ये 7 बाते नहीं तो हो सकता है नुकसान

आधार कार्ड (Aadhaar card) को लेकर हमेशा लोगों को यह भय बना रहता हैं की कही आधार कार्ड (Aadhaar card) से हमारी आइडेंटिटी का कोई गलत इस्तेमाल न कर ले। क्योंकि की आधार कार्ड में हमारे नाम, पता और फ़ोन नंबर से लेकर हमारी फिंगरप्रिंट तक की जानकारी रहती हैं।

 

यदि आपको भी यह डर कभी अपने मन में आया है तो अच्छी बात हैं लेकिन अब डरने की कोई जरुरत नहीं हैं क्योंकि आप खुद इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर घर बैठे यह देख सकते हैं की आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा हैं।

कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट प

इसके लिये यह स्टेप को फॉलो करें –

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या https://uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद  आधार सर्विस के लिंक पर क्लिक करें

Aadhaar card

 

 आधार सर्विस के लिंक पर क्लिक करने के बाद और नीचे दिये गए Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें।

र कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट पर

 

 अपने आधार कार्ड के 12 digit आधार नंबर या 16 digit Virtual ID और सिक्योरिटी कॉर्ड को भर कर Send OTP वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन OTP आएगा। 

र कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट पर

इसके बाद आपको authentication type, Date range(अधितम 6 महीने), number of record और OTP को भर कर verify OTP पर क्लिक करना होगा। verify OTP करने के बाद आपका आधार कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ हैं उसकी लिस्ट आ जाएगी जिसे आप देख सकते हैं।

र कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट पर

आधार कार्ड (Aadhaar card) का गलत इस्तेमाल होने पर शिकायत करें-

यदि आपका लगता हैं की आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं तो इसके लिये आप तुरंत ही शिकयत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिये आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर मेल कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन uidai.gov.in/FileComplaint पर जाकर भी इसकी शिकायत कर दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- 

  1. WhatsApp users को 2022 में मिलेंगे ये 10 नये फीचर जानें क्या होगा ख़ास ? |Top most upcoming WhatsApp feature in 2022
  2. Share Market tips in Hindi : शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जाने ले ये 7 बाते नहीं तो हो सकता है नुकसान

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: