Homeटेक्निकल ज्ञानhow to get Jio Emergency Data Voucher in 2022 | जियो से...

how to get Jio Emergency Data Voucher in 2022 | जियो से कैसे Emergency Data Loan ले सकते हैं?

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिये हमेशा कुछ खास जरूर करता आया हैं इसमें से एक हैं ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर (Jio Emergency Data Voucher)’ की सुविधा है। इस सुविधा का उपयोग करके यूजर कंपनी से कभी भी Emergency Data लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Emergency Data Voucher उन यूजर्स के लिए है जिनके पास कंपनी से डेटा खरीदने के लिए वर्तमान में पैसे नहीं हैं। या फिर कोई Emergency कारण के लिये आपके पास डेटा नहीं हैं जैसे की आप जानते हैं Jio अपने कई प्रकार के 4G डेटा वाउचर पेश करती है और जाहिर सी बात हैं कि इन्हें खरीदने के लिए आपको पहले पैसे देना होगा। लेकिन अगर आप जियो यूजर हैं और आपको डेटा की सख्त जरूरत है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपके पास वर्तमान पर पैसे नहीं हैं, तो आप जियो से इमरजेंसी डेटा वाउचर (Emergency Data Voucher)फैसिलिटी के तहत आप जियो डेटा कुछ समय के लिये लोन (Jio Data loan) प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Emergency Data Voucher लिए क्या करना होगा? | how to get Jio Emergency Data Loan ?

Jio Emergency Data Voucher

Jio Emergency Data वाउचर लेने के लिये आपके पास जिओ की सिम कार्ड का होना आवश्यक हैं क्योंकि यह Emergency डाटा जिओ केवल अपने ग्राहको को ही दे रहा हैं यदि आपके पास जिओ की सिम कार्ड हैं तो आपको MY JIO ऐप को अपने मोबाइल पर install करना होगा

यह भी पढ़ेNow Indians will also be able to buy shares of Google Apple and Facebook on NSE (अब भारतीय भी NSE पर खरीद सकेंगे Google apple और Facebook के शेयर )

इसके बाद आपको इसे अपने जिओ के नंबर से लॉग इन करना होगा फिर जब आप ऐप पर लॉग इन हो जाओगे तो ऊपर बाई ओर मेनू पर जाकर, मोबाइल सर्विसेस के तहत Jio Emergency Data Voucher का चयन करके और आगे बढ़ने पर क्लिक करना होगा, फिर आप ‘Get Emergency Data’ वाले ऑप्शन चुनें और’Activate Now’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपके नम्बर में तत्काल इमरजेंसी डेटा एक्टिवेट कर दिया जायेगा

जियो से कितना Emergency Data (Jio Emergency Data Voucher) लोन ले सकते हैं?

यदि आप जिओ उपभोक्ता हो तो आप जियो डेटा लोन फैसिलिटी के तहत जिओ से 2GB डेटा डाटा लोन ले सकते हैं इसके लिये आपको बाद में 25 रूपये का मूल्य चुकाना होगा आप यह 25 रूपये भुगतान की राशि अपने MYJIO मोबाइल ऐप के द्धारा कम्पनी को चूका सकते हैं।

क्या जियो डेटा लोन फ्री है?

नहीं! जिओ डेटा लोन फ्री नहीं हैं जैसे की आपको ऊपर बताया गया हैं की आपको यह डेटा के लिये बाद में इसका मूल्य चुकाना होगा जो 25 रूपये हैं जियो डेटा लोन यहाँ केवल और केवल एमरजेंसी डेटा लोन हैं।

यदि मैं जियो डेटा लोन का भुगतान नहीं करता हु तो क्या होगा?

यदि आप जियो डेटा लोन (Jio Emergency Data Voucher) के लिए भुगतान नहीं करते हो , तो कंपनी आपको Emergency Data लोन की पेशकश तब तक नहीं करेगी जब तक कि आप अपने पिछले बकाया का भुगतान नहीं करते हैं। इसके अलावा, यदि आप लंबे समय तक Emergency Data लोन की राशि का भुगतान नहीं करते है, तो जियो को ग्राहक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: