MP Election 2023: मध्यप्रदेश (समयसत्ता न्यूज); मध्यप्रदेश में भले ही चुनाव के लिए अभी वोटरों को 8 महीने का लंबा वक्त का इंतज़ार करना पड़े। लेकिन राजनीतिक दल इस चुनाव के लिए अभी से काफी परेशान नजर आ रहें है। और परेशान हो भी क्यों नहीं सत्ता में फिर से वापसी कर सरकार जो करना है।
आठ महीने बाद होने वाले चुनावी तैयारी में जुटी शिवराज सरकार भी आए दिन वोटरों को लुभाने के लिए हर तीसरे- चौथे दिन कोई न कोई बड़ी योजना की घोषणा किए जा रही है। इनमे लाड़ली बहना योजना, विंध्य एक्स्प्रेस वे, सड़कों का जीर्णोद्धार के लिए “आपरेशन कायाकल्प”, रीवा में नए हवाई अड्डे का निर्माण तथा तेंदू पत्ते संग्रहको को जूते और पानी की बोतल देना जैसी योजना शमिल है।
ये भी पढ़ें :- mp e uparjan panjiyan : गेहूं पंजीयन 26 प्रतिशत कम होने से सख्ते में प्रशासन, 5 मार्च तक बढ़ाई गई पंजीयन की तिथि
आपको बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास यात्रा के दौरान स्थानीय स्तर की कई घोषणा का ऐलान कर चुके है। वह जिस भी क्षेत्र जा रहें है उस के लिए एक अलग ही योजना अपने साथ लिए जा रहें है। चुनावी घोषणा के आरोप से बचने के लिए शिवराज इन सब योजनाओ को आचार संहिता लागू होने से पहले धरातल में लागू करने पूरी जोर तौर से कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Retirement Age in MP : मध्यप्रदेश में रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 63 करने की तैयारी, सीएम के पास पहुचा प्रस्ताव
चुनाव में कॉंग्रेस को इन सभी योजनाओ का मुकाबला करना होगा खबर आ रही है कि इसके लिए काँग्रेस में जीरो से मंथन शुरू हो गया है। कॉंग्रेस अपने वचन पत्र में इन सब योजना का काट लाने वाली है। कॉंग्रेस लाड़ली बहना योजना के मुकाबले महिलाओ के लिए अलग से वचन पत्र तैयार करने जा रही है। इसके साथ ही कॉंग्रेस ने पहले से ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा नई पेंशन योजना लागू करने की बात कर चुकी है।
ये भी पढ़ें :- देश में डीमैट खाता धारकों ((Demat account holder)) की संख्या जनवरी में 31 प्रतिशत बढ़कर हुई 11 करोड़ के पार
MP Election 2023 में आम आदमी का जबाब
इन सभी योजना के विषय में हमने एक मध्यप्रदेश के वोटर से बात की। जिसमे हमने पूछा की मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार योजनाओ की घोषणा हुई जा रही है। मुख्यमंत्री जिस रास्ते निकलते है योजनाओ की बहार अपने साथ लेकर चलते है तो –व्यक्ति ने जबाब दिया- “सरकार ने बीते 4 साल से आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं की है महंगाई आसमान छु रही है अब चुनाव आ रहा है यदि घोषणा नहीं किए तो किए क्या, बिना आम आदमी को मूर्ख बनाए अपनी सत्ता कैसे बनाए”
यह भी पढ़ें :-
- MP Election 2023 : आम आदमी पार्टी का एमपी के चुनावी मैदान में उतारने से किसी पार्टी को होगा फायदा
- mp e uparjan panjiyan : गेहूं पंजीयन 26 प्रतिशत कम होने से सख्ते में प्रशासन, 5 मार्च तक बढ़ाई गई पंजीयन की तिथि
समय सत्ता को गूगल न्यूज में फॉलो करने के लिए क्लिक करें