Now Indians will also be able to buy shares of Google Apple and Facebook on NSE ; भारत से अब छोटे बड़े निवेशक 3 मार्च से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज बड़ी अमेरिकी कम्पनियों के शेयर की खरीदी बिक्री कर सकेंगे और शेयर के बदले डिपॉजिटरी रिसीट जारी कर सकेंगे । गुजरात के गिफ्ट सिटी स्थित NSE-IFSC को 50 अमेरिकी कंपनियों के स्टॉक की ट्रैडिंग शुरू करने की मंजूरी मिली हैं इनमे से 8 स्टॉक्स 3 मार्च से ट्रैडिंग के लिए उपलब्ध होंगे
यह भी पढ़े ;- Winzo के ब्रांड एम्बेसेडर बने महेंद्र सिंह धोनी
Now Indians will also be able to buy shares of Google Apple and Facebook on NSE (भारतीय अभी इन कंपनियों के शेयर खरीद सकेंगे)-
NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर 3 मार्च से 8 दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के शेयर की ट्रैडिंग शुरू होगी इनमे शामिल है
- अल्फाबेट इंक (Google)
- अमेजन (Amazon)
- टेस्ला (Tesla)
- मेटा (Facebook)
- नेटफ्लिक्स (Netflix)
- एप्पल (Apple)
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- वॉलमार्ट (Walmart)
2.50 लाख डॉलर कर सकेंगे निवेश
एनएसई की और से बचे 42 टॉप अमेरिकी कंपनियों के शेयर की ट्रैडिंग शुरू होने की तिथि के बारे में सर्कुलर जारी कर सूचित किया जाएगा एनएसई के इंटरनेशनल एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म पर अमेरिकी कंपनियों के शेयर में निवेश काफी काम लागत पर आसान तरीके से किया जा सकेगा