HomeबिजनेसFD Interest Rate 2023 :- ये बैंक दे रहें है FD में...

FD Interest Rate 2023 :- ये बैंक दे रहें है FD में 8 % तक का ब्याज, जाने आपको कैसे होगा फायदा

FD interest rate: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते दिन 8 फरवरी को अपने रेपो रेट में एक बार फिर से 25 बेसिस पॉइंट में इजाफा किया था। इसके बाद से कई भारतीय सरकारी और प्राइवेट बैंक ने FD  में मिलने वाले ब्याज दर (interest rate) में इजाफा किया हुआ है FD में मिलने वाले ब्याज दर (interest rate) को बढ़ाने वाली बैंकों में स्टेट बॅक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK),आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) तथा पंजाब नैशनल बैंक ऑफ इंडिया (PNB) शामिल है। तो आइए जानते है आप इन बैंकों में ग्राहकों को FD में कितने प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

ये भी पढ़ें :- देश में डीमैट खाता धारकों (Demat account holder) की संख्या जनवरी में 31 प्रतिशत बढ़कर हुई 11 करोड़ के पार

FD interest rate SBI

देश में पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक कही जाने वाली एसबीआई बैंक ने अपने FD Interest Rate में हाल ही इजाफा किया है अब एसबीआई बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD करने वाले जनरल ग्राहकों को 3 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक का FD में ब्याज देगी वही सीनियर सिटीजन को FD में 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज देगी। बैंक द्वारा बढ़ाई गई यह ब्याज दर ग्राहकों को 13 दिसंबर से लागू है।

यह भी पढ़ें:- SBI ने ट्वीट कर बताया ATM से पैसे निकलने का तरीका, जिससे ATM से पैसे निकलने में कभी नहीं होगा फ्रॉड

FD interest rate HDFC BANK

HDFC बैंक देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक के तौर में जानी जाती है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफा के बाद HDFC बैंक ने भी आपके ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आयी है अब HDFC बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD करने वाले जनरल ग्राहकों को 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक FD में ब्याज देगी वही सीनियर सिटीजन के लिए HDFC बैंक में FD की ब्याजदरें 3.5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक होगी। बढ़ाई गई ब्याज दरें 24 जनवरी से लागू है

यह भी पढ़ें :- Dairy Farming: कम बजट में गाँव में कैसे शुरू करें यह बिजनेस,1 साल में हो जाओगे माला-माल

FD interest rate ICICI BANK

आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए FD interest rate में इजाफा किया है अब आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से 10 साल तक पैसा जमा करने वाले जनरल ग्राहकों को FD में 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक का interest rate निर्धारित किया है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए बैंक ने FD पर interest rate 3.5 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत कर दिया है बैंक द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दरें 16 दिसंबर से लागू है।

यह भी पढ़ें :- Mushroom Farming business plan; मशरूम की खेती 5 हजार के कम बजट में कैसे शुरू करें?, जानिए पूरी जानकारी

FD interest rate PNB

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने आरबीआई के रेपो रेट में इजाफा के बाद अपने FD interest rate में इजाफा किया है अब पंजाब नैशनल बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD करने वाले जनरल ग्राहकों को FD में 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत का ब्याज देगी वही सीनियर सिटीजन को बैंक 4.30 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक का ब्याज देगी। बैंक की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू है।

 

समयसत्ता को गूगल न्यूज में फॉलो करें 

संबंधित आलेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: