Homeलाइफस्टाइलEducation Loan Kaise Le | जानें पढ़ाई के लिए Education Loan कैसे...

Education Loan Kaise Le | जानें पढ़ाई के लिए Education Loan कैसे लिया जाता है | Education Loan 2022

Education Loan Kaise Le :- यदि आप एक छात्र है और पैसो की कमी के चलते अपनी शिक्षा को पूरा कर पाने में असमर्थ हो रहे है या आप एक अभिभावक है और पैसो की समस्या के कारण अपने बच्चो की पढाई पूरी नही करा पा रहे है. तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका होने वाला है जहा आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) आपके अपने की पढाई के लिए बहुत ही किफायती दरो के साथ लोन दे रही है।

अब आप अपने और अपनों के सपनो को कुछ आसान से स्टेप्स को अपनाकर पूरा कर सकते है. यहाँ हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस लोन से सम्बंधित जानकारी जैसे education loan scheme, Education Loan Kaise Le, education loan interest, education loan eligibility, education loan documents required, student loan kaise le आदि के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Education Loan Kaise Le जाने आसान तरीके

हम आपको बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला यह शिक्षा ऋण भारतीय नागरिको को देश अथवा विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बड़ा ही कारगर साबित हो रहा है. जिससे छात्र अपनी शिक्षा देश और विदेश के किसी भी कोने में जाकर पूरी कर सकते है और शिक्षा को पूरा कर लोन को आसानी से चुका भी सकते है. education loan scheme से जुडी जानकरी पाने के लिए इससे जुड़ी जानकारी नीचे चरणबध्द रूप से दी गयी है।

यह भी पढ़ें :-SBI Tractor Loan Yojana 2022, ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें ?

विशेषताये

education loan scheme की विशेषताये निम्न है:-

  • लिया गये शिक्षा ऋण का रीपेमेंट कोर्स के समाप्त होने के पंद्रह वर्ष तक किया जा सकता है. जिसमे 12 माह का चुकौती अवकाश कोर्स अवधि के बाद भी शामिल है.
  •  बैंक द्वारा लिए जाने वाली प्रोसेसिंग चार्जेज बीस लाख तक के लोन के लिए कुछ भी नहीं होता है और यदि लोन बीस लाख से उपर होता है तो प्रोसेसिंग चार्जेज में दस हजार रूपये के साथ टैक्स भी लगता है.
  • प्रतिभूति के रूप में 7.50 लाख रूपये तक माता पिता को सह ऋणकर्ता के रूप में शामिल किया जाता है. जिसमे किसी भी तरह की कोई संपार्श्विक प्रतिभूति अथवा तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है. साथ ही लोन 7.50 लाख रूपये से अधिक होने पर अभिभावक के सह ऋणकर्ता होने के साथ संपार्श्विक प्रतिभूति भी जरुरी होती है.
  • 4 लाख रूपये तक शून्य मार्जिन लगता है. लोन के 4 लाख रूपये से अधिक होने पर मार्जिन भारत में पढाई के लिए 5% और विदेश में पढाई के लिए 15 % लगता है.
  • पाट्यक्रम अवधि के पूरा होने के एक वर्ष वाद ही चुकौती प्रारंभ होती है.
  • दिए गये लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 15 वर्ष की समयावधि दी जाती है.
  • यदि बाद में उच्च शिक्षा के लिए दूसरा ऋण लिया जाता है तो दूसरे पाठ्यक्रम के समाप्त होने के बाद 15 वर्षो के अंदर ही लिए गये दोनों ऋणों की राशि को चुकाना होता है.
  • ईएमआई जनरेशन (education loan emi calculator) के लिए पाठ्यक्रम की अवधि और अधिस्थगन की अवधि के दौरान उपचित ब्याज को मूलधन में जोड़ दिया जाता है. इस तरह प्राप्त कुल राशि को एक सामान मासिक किश्तों के माध्यम से चुकाने की व्यवस्था बनायीं जाती है. यदि ब्याज को चुकौती के प्रारंभ होने से पहले ही चुका दिया जाता है तो ईएमआई केवल मूलधन के आधार पर ही न्र्धरित की जाती है.

education loan interest 

हम आपको बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला यह शिक्षा ऋण योजना की ब्याज दर (01 .06 . 2022 से प्रभावी) ऋण की पूरी अवधि जो एक अधिकतम 15 वर्ष तक हो सकती है तब तक एक सामान ही रहेगी. education loan interest में विधार्थियों को 0.5 % की रियायत भी प्रदान की जाती है.

ऋण सीमा  फैलाव  प्रभावी ब्याज दर  दर का प्रकार 
रूपये 7.5 लाख तक  7.05 % 2% 9.05%  अस्थिर 
रूपये 7.5 लाख से अधिक  7.05 % 2% 9.05%  अस्थिर 

 

विधार्थियो को मिलने वाली रियायत के लिए बैंक के द्वारा रक्षा या किसी अन्य तरह की पालिसी जो वर्तमान में कार्यरत हो  तथा विशेष उद्धेश्य से बैंक के पक्ष में चलती हो, में जोड़कर रियायत दे दी जाती है. पूरी जानकारी को sbi की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर पढ़े.

पात्रता

education loan eligibility या education loan eligibility in sbi या education loan eligibility sbi या पात्रता जिसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलने वाला सावधि ऋण , पाने के लिए भारतीय विधार्थी को पहले भारत में या विदेश में प्रवेश सुनिश्चित करने के बाद चयनित पाठ्यक्रम के अनुसार लोन दिया जाता है. जो कि विभिन्न कोर्स के लिए जैसे What courses are eligible for education loan, education loan for diploma course in india, education loan for professional courses in india, education loan for short term courses, education loan for girl students in india के लिए अलग अलग बंटा होता है.  इसमें शामिल किया गया पाठ्यक्रम इस प्रकार है :-

भारत में अध्ययन में शामिल पाठ्यक्रम

  • यू जी सी / ए आई सी टी ई / आई एम सी / सरकार इत्यादि द्वारा अनुमोदित कॉलेज / विश्वविधालय द्वारा संचालित रेगुलर तकनीकी और व्यवसायिक डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम के साथ स्नातक और स्नाकोत्तर को शामिल किया गया है. IIT और IIM आदि जैसे स्वायत्त में होने वाले नियमित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम.
  • केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षक प्रशिक्षण / नर्सिंग पाठ्यक्रम.
  • नागरिक उड्डयन / शिपिंग / सम्बन्धित नियामक प्राधिकरण के महानिर्देशक द्वारा कोर्स में शामिल डिग्री अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम.
  • प्रतिष्ठित विश्वविधालय द्वारा कराये जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक / तकनीकी स्नातक / स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम और MCA , MBA ,MS आदि डिप्लोमा शामिल किया गया है.

विदेश में पढाई के पाठ्यक्रम में भी MCA, MBA, CA और अन्य कौर्स जो कि विदेश में किये जाते है और बैंक के द्वारा लोन के लिए स्वीकृत है शामिल किया गया है. इन सभी की लिस्ट SBI की ऑफिसियल वेबसाइट में में देखी जा सकती है.

कवर किए गए खर्च

SBI द्वारा दिए जाने वाले इस लोन में शामिल खर्च से सम्बंधित कुछ प्रश्न हमेशा हमारे दिमाक में रहते है जिनमे what does education loan cover in india, expenses covered under education loan, education loan living expenses, sbi education loan living expenses, what expenses are covered in education loan , does education loan cover living expenses in india , what expenses are not covered by an education loan आदि को शामिल किया जा सकता है. लोन में शामिल सभी खर्चो को क्रमबद्ध तरीके से नीचे बताया गया है जो इस प्रकार है:-

  • कॉलेज / स्कूल / हॉस्टल में दिए जाने वाली फीस
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला की फीस
  • पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक रूप से लगने वाली वस्तुओ जैसे पुस्कत / कंप्यूटर / कैलकुलेटर / अन्य यंत्र की खरीद पर लगने वाला खर्च जो कि पाठ्यक्रम पूरा करने हेतु दिए जाने वाले कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20 % हो सकता है.
  • जमानत राशि / भवन निर्माण निधि / वापसी योग्य जमा की जाने वाली राशि हेतु कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 10 % दिया जा सकता है.
  • विदेश में पढने वालो के लिए यात्रा खर्च / मार्ग व्यय
  • 50,000 /- रूपये तक दुपहिया वाहन की कीमत
  • पाठ्यक्रम में पूरा करने में लगने वाले आवश्यक अन्य खर्च जैसे अध्ययन यात्रा , प्रोजेक्ट या थीसिस खर्च आदि शामिल है.

ऋण राशि

sbi द्वारा दिए जाने वाले ऋण की सीमा का निर्धारण बैंक द्वारा दो भागो में किया गया है. जिससे सम्बन्धित कुछ प्रश्न हितग्राही को जानने की जरुरत होती है जैसे education loan kitna mil sakta hai , education loan kitna milta hai, sbi education loan for abroad , sbi education loan maximum amount, education loan kitne tak milta hai, एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है? , Mbbs के लिए कितना लोन मिल सकता है , education loan for mbbs in sbi bank आदि शामिल है. यह राशि इस प्रकार बंटी हुई होती है:-

  • भारत में अध्ययन हेतु मेडिकल कोर्स हेतु या मेडिकल एजुकेशन लोन 30 लाख रूपये तक एवं अन्य कोर्स हेतु 10 लाख रूपये तक. भारत में की जा रही पढाई के लिए उच्च शिक्षा ऋण की सीमा मामलो के आधार पर विचार किया जा सकता है जो अधिकतम 50 लाख रूपये तक हो सकती है.
  • विदेश में पढाई हेतु ऋण सीमा 7.5 लाख रूपये तक है. विदेश में पढाई के लिए उच्च ऋण सीमा ग्लोवल एडवांटेज ऋण योजना के तहत विचारणीय है जो अधिकतम 1.50 करोड़ रूपये तक हो सकती है.

आवश्यक दस्तावेज

बैंक में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की एक सूची तैयार कर आसानी से इसे लिया जा सकता है. कुछ प्रश्न जो हितग्राही के मन में रहते है जैसे sbi education loan documents required , sbi education loan documents required in hindi, education loan ke liye document , education loan documents required , education loan documents required sbi आदि. इन सभी के जबाब नीचे क्रमबद्ध रूप से बताया गया है. विधिवत भरे गए आवेदन पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज जो जमा किये जाने है वह इस प्रकार है:-

  • दसवी , 12 वी की अंकसूची , ग्रेजुएशन (यदि लागु हो तो ) , प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • पाठ्यक्रम में एडमिशन का प्रमाण ( प्रस्ताव पत्र / प्रवेश पत्र / आई डी आदि उपलब्ध हो तो )
  • खर्च की तारीख जब इसे जमा करना है
  • छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतिया आदि
  • गैप प्रमाण पत्र यदि लागु हो तो ( स्व घोषणा के साथ )
  • छात्र / माता – पिता / सह उधारकर्ता / गारंटर प्रत्येक की प्रति जो कि पासपोर्ट आकार की तस्वीर हो
  • सह आवेदक / गारंटर की परिसंपत्ति देयता विवरण (लागु हो तो )
  • वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए  नवीन वेतन पर्ची और फॉर्म 16 या नवीन आईटी रिटर्न
  • वेतन भोगी व्यक्ति के आलावा अन्य के लिए बिसनेस एड्रेस प्रूफ और नवीन आईटी रिटर्न (यदि लागु हो तो )
  • माता – पिता / सह उधारकर्ता / गारंटर का पिछले छः महीने का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट ( विदेश में अध्ययन के लिए अनिवार्य )
  • माता – पिता / सह उधारकर्ता / गारंटर का स्थायी खाता संख्या (PAN)
  • जमानत रूप में पेश की गई जमानत सुरक्षा / तरल सुरक्षा की फोटोकॉपी के सम्बन्ध में सम्पत्ति को बिक्री विलेख और सम्पत्ति से सम्बंधित अन्य दस्तावेजो की प्रतिलिपि
  • आधार (अनिवार्य यदि भारत सरकार की विभिन्न व्याज सब्सिडी योजना के तहत पात्र है )
  • ओवीडी  से जुड़े दस्तावेजो के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में देखे

आवेदन

sbi एजुकेशन लोन के लिए आवेदन या sbi education loan form भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है. sbi education loan apply online या education loan apply online की पूरी प्रक्रिया पढ़कर ही इस आवेदन को भरना है. जिसमे कुछ बेसिक जानकारी दी जाती है जो कि सावधानी से भरी जानी होती है.

नोट :- education लोन के लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी को sbi की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अवश्य पढ़ ले और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच से संपर्क करे. जानकारी के आभाव में फॉर्म न भरे। 

यह भी पढ़ें 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: