Homeसरकारी योजनाPM KISAN :- 31 मार्च से पहले करा लो E-KYC नहीं तो...

PM KISAN :- 31 मार्च से पहले करा लो E-KYC नहीं तो रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA ): PM KISAN एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्धारा चलायी जाने वाली स्कीम है एवं गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्धारा 100 % फंडेड की जाती है ।जो 1 दिसम्बर 2018 से कार्यरत है ।इस स्कीम के तहत सभी किसानो को जिनके पास जमीन है । सरकार द्धारा 6000 /- रूपये सालाना आर्थिक मदद के रूप में तीन बराबर इन्सटॉलमेंट में प्रोवाइड किया जायेगा ।परिवार की परिभाषा स्कीम के अनुसार पति , पत्नी और बच्चे है ।

स्टेट गवर्नमेंट और केंद्र शासित प्रदेश उन किसान परिवारों की पहचान करने में मदद करेगी जो इस स्कीम के लिए eligible है और स्कीम के सभी नियमो का पूर्ण रूप से पालन करते है ।योजना का पैसा किसान के अकाउंट में सीधे ट्रांस्फेर्रेड किया जायेगा ।कुछ किसानो को इसमें बाहर भी किया गया है जिसकी बिस्तृत जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध है ।इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in है ।

PM KISAN

PM KISAN योजना का महत्त्व  :-

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN)   के द्धारा सरकार किसानो को आर्धिक सहायता प्रदान करना चाहती है जिसके चलते किसान परिवार की मिनिमम सहायता की जा सके । उनकी आय सुनिश्चित करने में जिन किसानो के पास जमीन है और जो इसकी सभी नियमो को पूर्ण रूप से पालन करते है वो किसान इस योजना से जुड़े सभी फायदों का लाभ ले सकते है । सरकार के द्धारा समय – समय पर बहुत सारी स्कीम चलायी जाती है जिसमे प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना, मुद्रा योजना , प्रधान मंत्री आय संरक्षण अभियान आदि को शामिल किया गया है । जो किसानो की हर लेवल पर मदद करती है ।

PM KISAN के लिए E-KYC का महत्व  :-

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के लिए आपका E-KYC का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि E-KYC की मदद से सरकार को यह सुनिश्चित करने में आसान हो जाता है की सरकार द्धारा भेजी गई राशि सही व्यक्ति यानि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा किसान को ही मिल रही है इस से PM-KISAN में एक पारदर्शिता भी बनी रहें।

E-KYC कैसे करे :-

यदि आप किसान हो और आप भी पीएम किसान योजना के लिए E-KYC करना चाहते हो तो इसके लिए दो तरीके है जिसके माध्यम से आप पीएम किसान योजना के लिए E-KYC  करा सकते है पहला तरीका online के माध्यम से आप घर बैठे ही PM-KISAN के लिए E-KYC कर सकते है और वही दूसरा तरीका हो ऑफलाइन जिसके माध्यम से अपने नजदीकी  CSC सेंटर पर जाकर PM-KISAN के लिए E-KYC करा सकते है-

PM-KISAN योजना के लिए ऑनलाइन E-KYC ऐसे करें –

  • pm kisan की ऑफिसियल वेबसाइट में मुख्य पेज में राईट साईट निचे की तरफ farmers corner में आपको जाना है
  • farmers corner में आपको ekyc आप्शन को चयनित करना है
  • ekyc में आधार कार्ड आधारित सत्यापन
  • प्रकिया जिसमे मोबाइल नंबर में OTP भेजा जायेगा जिसे दर्ज कर इस प्रकिया को पूरा किया जा सकेगा

PM KISAN योजना के लिए ऑफलाइन  E-KYC ऐसे कराये –

  • offline रूप से PM KISAN योजना में resistered करने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन करना होता है जिसके लिए आपको आपके नजदीकी CSC सेंटर्स में जाकर में संपर्क करना होता है

PM KISAN योजना के E-KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

PM-KISAN योजना E-KYC के ज्यादा कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं होती इसके लिए आपके पास

  1. आधार कार्ड ।
  2. मोबाइल नंबर ।

ज्यादा जानकारी के लिए pm-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर अपने समस्या का समाधान प्राप्त करे।

PM-KISAN योजना  E-KYC के लिए LAST Date :-

PM-KISAN योजना की में eligible किसानो को kyc करने की लास्ट डेट मार्च 31, 2022 है सभी किसान भाइयो जो इस योजना के लाभार्थी है वे जल्द इस प्रकिया को पूरा करे और इस स्कीम का फायदा लेकर अपने परिवार की आय को सुनिश्चित करे ।

अधिक जानकारी के लिए pm-kisan की ओफिसिअल वेबसाइट में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करे  योजना से जुडी कोई भी  जानकारी पाने के लिए pm-किसान  हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 में कॉल करे और अपनी समस्या का हल पाए।

pm-kisan योजना की दसवी क़िस्त जारी :-

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवी क़िस्त 1 जनवरी २०२२ से eligible किसानो के अकाउंट में आना चालू हो गयी है । इस जांच करने के लिए आपको PM-KISAN योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जांच कर सकते है जांच करने के लिए यह 4 स्टेप को देखे –

1 STEP/ आप अपने फोन या कंप्युटर के browser पर जाए

browser

 

2 STEP/ वह https://pmkisan.gov.in/ टाइप करें और सर्च करें

PM KISAN YOJANA

3 STEP/ मुख्य पेज में राईट साईट निचे की तरफ farmers corner में लिखे Beneficiary Status पर क्लिक करें

PM KISAN YOJANA4 STEP/ इसके बाद आप अपने ragister मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर आधार नंबर डाल कर अपनी किस्त का स्टैटस देख सकतें है

यह भी पढिए –

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: