Dark neck removal naturally 4 tips in Hindi :- गर्दन पर अक्सर लोगों के कालापन आ जाता है,यह कोई बड़ी बात नहीं है, पर कभी-कभी इसके लिए हमे अपने दोस्त के बीच ही शर्मिंदा होना पड़ता है। चलो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से समझे की घरेलू उपाये से कैसे इस घर में ही ठीक किया जा सकता है, गर्दन के कालेपन को ठीक करने के लिए कोई मंहगा ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं है इस आप अपने किचिन में रखी कुछ सामग्री से ही ठीक कर सकते है।
ये भी पढ़ें :- WhatsApp users को 2022 में मिलेंगे ये 10 नये फीचर जानें क्या होगा ख़ास ? |Top most upcoming WhatsApp feature in 2022
इन 4 घरेलू उपाये से हटा सकते है गर्दन का कालापन [Dark Neck]
आप इन चार घरेलू उपाये के माध्यम से गर्दन के कालेपन को कुछ ही दिनों में घर में ही हट सकते है। गर्दन के कालेपन को हटाने के लिए बताए गये उपाये का उपयोग करें –
1. बेसन का करें उपयोग
- बेसन, हल्दी, ग्रीसलींन और गुलाबजल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाए ।
- बना हुआ पेस्ट को अपने गर्दन के कालेपन वाली जगह पर लगाए और 10-20 मिनट सूखने दे।
- इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से पेस्ट लगी जगह कर धीरे- धीरे स्क्रब करें और बाद में धो लें।
- धोने के बाद उस जगह पर कोई मॉइस्चराइजर क्रीम लगा ले।
- अच्छे परिणाम के लिए इसका उपयोग 2-3 सप्ताह तक करें।
नोट :- बेसन, हल्दी, ग्रीसलींन और गुलाबजल को मिलाकर बना पेस्ट का इस्तेमाल आप चेहरे के लिए भी कर सकते है, इस से चेहरे पर निखार आता है।
2. टमाटर का करें उपयोग
- किचिन में रखें एक टमाटर को ले और उसे चाकू से आधा काट ले।
- काटे हुए टमाटर को गर्दन के कालेपन वाली जगह पर 20 मिनट तक हल्के हाथों से धीरे-धीरे रगड़े।
- इसके बाद इसे साधा पानी से धो ले ।
- धोने के बाद उस जगह मॉइस्चराइजर कर ले।
- अच्छे रिजल्ट के लिए यह प्रकिया 4-5 सप्ताह तक करें।
नोट :- टमाटर को खाने के साथ एक नेचुरल ब्लीच भी माना जाता है जो त्वचा के कालेपन को हटाने में काम आती है।
3. बेकिंग सोडा का ऐसे करे इस्तेमाल –
- 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले।
- इसे गर्दन के कालेपन वाले स्थान पर लगाए और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दे।
- पेस्ट को सूखने के बाद हाथों में पानी ले कर हल्के हाथों से कालेपन वाले स्थान में स्क्रब करे और फिर गर्दन धो लें।
- गर्दन के सूखे जाने के पश्चात वहाँ पर मॉइस्चराइजर करें ले।
नोट :- बेकिंग सोडा में में एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट होता हैं, जो हाइपरपिगमेंटेशन के कारण त्वचा में होने वाले कालेपन और दाग-धब्बे को साफ करने में मदद करता हैं।
4. नीबू और शहद का उपयोग –
- 3-4 चम्मच नीबू का रस ले उसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- बना हुआ पेस्ट को गर्दन के काले हुए जगह पर लगाए और कुछ देर लगा रहने दे।
- इसके बाद उस जगह पर थोड़ी देर मालिश करें, फिर साधा पानी से धो लें।
- गर्दन सूखने के पश्चात वहाँ पर मॉइस्चराइजर करें लें।
नोट :- नीबू और शहद का उपयोग त्वचा की मृत कोशिका हटाने के लिए किया जाता है, इस से त्वचा का कालेपन दूर होता है और चेहरे में निखार आता है।
Disclaimer :- इस पोस्ट मे दी गई जानकारी का सामान्य मान्यताओ पर आधारित है। अतः इसका उपयोग करने के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें :-
- Business loan tips:- व्यापार के विस्तार के लिए MSME दे रहा है, 7 करोड़ तक का लोन जानें क्या होगी पात्रता
- जाने Maruti Suzuki WagonR के mileage, Price, features, variants, attractive color और बहुत कुछ 2022 में
- कही आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल जाने इस ट्रिक के द्धारा घर बैठे 2 मिनट पर