Homeदेशमध्य प्रदेशमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वेच्छानुदान से राशि निकाले जाने का मामला...

मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वेच्छानुदान से राशि निकाले जाने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

अनुपपुर डेस्क, समयसत्ता | मध्यप्रदेश शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल साहू के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वेच्छानुदान से राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। जहां कलेक्टर के द्वारा भी राशि को आवंटित करने से पहले मंत्री का लेटर पैड व हस्ताक्षर की सही तरीके से जांच नहीं गई उक्त मामले पर मंत्री कार्यालय कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवराज कैबिनेट में मंत्री एवं अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल साहू के फर्जी लेटर पैड व हस्ताक्षर कर स्वेच्छानुदान की राशि निकाल लिया है इस फर्जी लेटरपैड व हस्ताक्षर के आधार पर अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सोमरा,नेक मोहम्मद और सुशांत कुमान सेन को इलाज के लिए मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस संबंध में मंत्री कार्यालय की ओर से लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है

मंत्री कार्यालय की ओर से लिखित शिकायत में कहा गया है कि लेटरपैड पर मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री स्वैच्छिक अनुदान निधि से सोमरा,नेक मोहम्मद और सुशांत कुमान सेन के इलाज के नाम पर 40-40 हजार रुपये का गबन किया गया है। मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वेच्छानुदान की राशि के गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें :

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: