Murrah buffalo farming :- मध्यप्रदेश में ग्रामीण इलकों पर खेती-किसानी के बाद आय का दूसरा सबसे बड़ा साधन पशुपालन को माना जाता है इसी की ओर ध्यान देते हुई मध्यप्रदेश सरकार किसानों की आय को दो गुना करने के लिए कई सारे कदम उठा रही है। जिस से किसानों की आय में बढ़ोतरी की जा सके। इसी के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को एक नया तोहफा देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है
सरकार के इस ऐलान के मुताबिक किसानों के द्वारा मुर्रा भैस खरीदेने कर उन्हे सब्सिडी दी जाएगी। शुरुआत में यह योजना मध्य प्रदेश के तीन जिला रायसेन,विदिशा और सीहोर के किसनों को मुर्रा भैस खरीदी पर सब्सिडी देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही है जिसे धीरे-धीरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी
ये भी पढ़ें :- FPO :- एफपीओ क्या है ? यहाँ से जानें किसान कैसे ले 2022 में इसका फ़ायदा
Murrah buffalo farming :- मुर्रा भैस खरीदेने पर मिलेगी 50% सब्सिडी
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार किसान मुर्रा भैस को खरीदता है तो उसे सरकार की तरफ से 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। फिलहाल यह योजना को अभी मध्य प्रदेश के तीन जिला रायसेन,विदिशा और सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू की जा रही है। जिसे बाद में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत सरकार 50 प्रतिशत के अनुदान पर मुर्रा भैस खरीदे कर देगी वही एससी-एसटी वर्ग वाले किसानों को अनुदान राशि/सब्सिडी बढ़ कर 75% हो जाएगी।
ये भी पढ़ें :- FPO Registration कैसे करे, दस्तावेज, एफपीओ का मतलब 2022 में
आपको बता दे की मुर्रा भैस अपने दूध उत्पादन की क्षमता के लिए काफी लोकप्रिय भैस में एक मानी जाती है जिसका औसतन प्रतिदिन दूध उत्पादन की क्षमता 12 से 13 लीटर के आसपास रहता है। तथा इस भैस की बाजार कीमत 1 लाख के आसपास होती है। जिस से सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद किसनों को यह भैस के लिए महज 50 हजार रुपये देने होंगे। इस योजना के तहत किसानों को 2 मुर्रा भैस दी जाएगी जिसमें एक 5 माह प्रेगनेट रहेगी और दूसरी एक माह का बच्चा वाली होगी ऐसे इसलिए दिया जाएगा की किसान हमेशा अपनी एक निरंतर आय में में बढ़ोतरी कर सकें।
मुर्रा भैसो को रखने होगा 5 साल तक अपने पास
जो किसान सरकारी सब्सिडी के माध्यम से मुर्रा भैस खरीदेना चाहते है उनके लिए सरकार ने मुर्रा भैस खरीदेने के लिए कुछ शर्तों को अनिवार्य रखा हुआ है जैसे की किसी पशुपालक किसान के द्वारा यदि भैसों खरीदी जाती है तो उसे यह भैसों को 5 साल तक अपने पास रखना अनिवार्य है यदि 3 साल के तक किसी भी वजह भैस पशुपालक किसान के पास मर जाती है तो इस योजना के अनुसार किसान को उसकी जगह दूसरी भैस दी जाएगी।
इस योजना के तहत किसानों को 5 महीने प्रेग्नेंट वाली भैस के साथ 1 बच्चा वाली भैस दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि किसानों के पास दूध का क्रम सही से चलता रहे और उसकी आय भी बनी रहे। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के तहत यदि कोई किसान मुर्रा भैस को खरीदेता है तो उसे भैस को खिलाने के लिए 6 माह का दाना-चारा भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा ताकि उसे शुरुआत में भैस को खिलाने में कोई समस्या न हो इसके साथ ही सरकार द्वारा इस भैसों का बीमा, ट्रांसपोर्ट सुविधा भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :-
- Natural Farming Panjiyan :- जल्द करे पंजीयन, पाए लाभ सरकार के इस कार्यक्रम का 2022 में
- Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits
- Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana :- आवेदन, पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज और Profit आदि की basic जानकारी 2022 में