For expansion of business loan up to 7 crore can be taken from MSME :-स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) ‘एराइज’ पहल के तहत MSME कैटेगरी के तहत पहले से चल रही सभी कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) द्वारा आसान शर्तों और रियायती दरों पर 7 करोड़ तक का लोन (प्रोजेक्ट लागत का 80 प्रतिशत) दिया जा रहा है जिसका लाभ व्यापारी 31 जुलाई तक उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana :- आवेदन, पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज और Profit आदि की basic जानकारी 2022 में
पात्रता
- वह कंपनी जिसका संचालन कम से कम 24 महीनों से लगतार हो रहा हो ।
- पिछले ऑडिटेड वित्तीय नतीजे में कंपनी ने नगद मुनाफा दिखाया हो ।
- प्रोमोटर का सिविल स्कोर, और कंपनी का कैश मार्जिन रेशयो अच्छा हो ।
प्राथमिकता वाले सेक्टर
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) ‘एराइज’ पहल के तहत ऐसे MSME बिजनेस जो सरकार की प्राथमिकता वाले और हाई ग्रोथ सेक्टर वाले बिजनेस है उन सेक्टर को इस पहल के तहत शामिल किया गया है जैसे – आईटी, हाइड्रोजन फ्यूल, पेट्रोकेमिकल और फूड प्रोसेससिंग आदि
लोन की राशि [Business loan]
‘एराइज’ पहल के तहत स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) बिजनेस बढ़ाने के लिए 7 करोड़ तक के लोन को मंजूरी दी जा सकती है लेकिन यह राशि सारे प्रोजेक्ट की लागत राशि का अधिकतम 80 प्रतिशत तक ही हो सकती है।
ये भी पढ़ें :-
- SSC Delhi police Head constable के 853 पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास आज ही करें आवेदन
- Balram Talab Yojana 2022 :- किसानो को तालाब बनाने में मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी,आज ही करे आवेदन
- Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits
Machhli palan Start karna hai sir peso ki problem aa rhi hai lone lena chahta help me plz
आप इस पोस्ट में मछली पालन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। https://samaysatta.com/how-to-start-fish-farming-business-in-hindi/