यदि आप कोई business शुरू करना चाहते है और आपके पास ज्यादा रुपये का budget नहीं है तो आपके लिए हम एक नया business ideas लेकर आए है इस business ideas के माध्यम से आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपये तक घर बैठे कमा सकते है।
यह business ideas गिफ्ट बास्केट का है आप गिफ्ट बास्केट का बिजनेस कम लागत मात्र 8 से 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते है। इसमे बास्केट को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करना होता है जिसमे आपकी क्रेटिविटी के आधार पर पैसे मिलते है यह बिजनेस में यदि आप क्रेटिव हो तो कम समय में ही आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हो।

business ideas ; मात्र 8 से 10 हजार के खर्च में शुरू करें यह बिजनेस हो जाओगे मालामाल
हाल ही के वर्षों मे भारतीय बाजार में गिफ्ट बास्केट की काफ़ी डिमांड देखने को मिली है और बहुत से लोग यह बिजनेस से काफ़ी रुपये भी कमा रहें है।
हर समय बढ़ रही है मांग
आज के समय में कोई छोटा से छोटा कार्यक्रम हो जैसे कोई त्योहार, बर्थ डे, सालगिर या कोई बडा कार्यक्रम हो जैसे शादी, सगाई हो गिफ्ट बास्केट की हर जगह मांग के साथ इसका चलन भी बढ़ रहा है । लोग आजकल तो किसी से मिलने भी जा रहें है तो सोचते है की गिफ्ट बास्केट साथ रख ले। यह व्यापार की आने वाले समय में काफी मांग बढ़ सकती है।
मार्केटिंग के लिए – business ideas
इसकी मार्केटिंग करने के लिए आप पहले आप अपना सैंपल गिफ्ट बनाएं और अपनी मार्केट के बड़े दुकानदार को यह सैंपल दिखाए। आप अपने नजदीकी मार्केट को समझे इसके हिसाब से आप अपने सैंपल को डिजाइन करें। आप अपने पास के शादीमंडप या होटल के मालिक से भी अपने गिफ्ट बास्केट के बारे मे समझकर वहाँ होने वाले कार्यक्रम का ऑर्डर ले सकते है
साथ ही आप अपने गिफ्ट बास्केट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो जैसे amazon, flipkart या फिर आपने खुद की ऑनलाइन वेबसाईट बना कर गिफ्ट बास्केट सैंपल अपलोड कर इसकी मार्केटिंग और सेल दोनों कर सकते हो ।
यह भी पढिए :-
- Insurance tips :- car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास टिप्स
- Top tourist places in Maharashtra | महाराष्ट्र के ये 8 स्थान जो है स्वर्ग से भी सुंदर:- जानें क्या है खास |
- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- AIASL Requirement 2022 : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती जानें कैसे करे आवेदन
- Satna news ; Satna farmer’s cow crazy Australia | सतना के किसान की गाय को मिल रहा ऑस्ट्रेलिया में दुलार | Satna farmers cow is getting caress in Australia.
Yar hai to sab he