Dairy farming loan :- यदि आप Dairy farming business करने का प्लान बना रहे है और आपके पास इस Dairy farming business plan को करने के लिए बजट नहीं हो पा रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको dairy farming business के लिए लोन लेने की प्रकिया से रूबरू कराएंगे और आपको बताएगे की Dairy farming loan के लिए आप किस प्रकार आवेदन कर सकते है। और आप किस संस्था से इस business plan को करने के लिए सब्सिडी पा सकते है।
ये भी पढ़ें :- Dairy Farming: कम बजट में गाँव में कैसे शुरू करें यह बिजनेस,1 साल में हो जाओगे माला-माल
डेयरी फ़ार्मिंग के लिए लोन कैसे ले | Dairy farming loan kaise le.
यदि आप डेयरी फ़ार्मिंग शुरू करना चाहते है और डेयरी फ़ार्मिंग शुरू करने के लिए बजट में कमी आ रही है तो आप के लिए भारत सरकार ने दिसंबर 2004 से डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) यानि dairy entrepreneurship development scheme को शुरू किया हुआ है। यह योजना भारत सरकार की संस्था नाबार्ड के द्वारा संचालन की जा रही है। जो आपको आसान शर्त का डेयरी फ़ार्मिंग शुरू करने के लिए लोन मुहया करती है।
नाबार्ड द्वारा संचालित इस योजना के तहत यदि कोई नए उद्यमी यदि डेयरी फ़ार्मिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए dairy entrepreneurship development scheme के तहत लोन लेता है तो सरकार उसकी लोन राशि के 25 से 33 प्रतिशत तक लोन में सब्सिडी भी देती है। यदि आप भी डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के तहत लोन लेना चाहते है तो आप अपनी जिला की नाबार्ड बैंक से संपर्क कर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप NBFC (Non-Banking Financial Company) के तहत भी डेयरी फ़ार्मिंग के लिए लोन लें सकते है।
डेयरी फ़ार्मिंग लोन लेने के लिए योग्यता
- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
- व्यक्ति का किसी बैंक या संस्था से डिफॉल्ट रिकॉर्ड ना हो।
- व्यक्ति का सिविल स्कोर 750+ हो।
- व्यक्ति को आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए
डेयरी फ़ार्मिंग लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज [Dairy loan ke liye documents]
- बिजनेस लोन फॉर्म (यह बैंक की साइट या फिर सीधे बैंक से मिल जाएगा )
- पहचान पत्र – पैन कार्ड, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी
- निवास प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल (कोई भी एक)
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोज़।
- बैंक खाता (बैंक अकाउंट नंबर)
- आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- बिजनेस की जमीन का एग्रीमेंट (यदि स्वयं की तो उसके दस्तावेज)
- बिजनेस रेजिस्ट्रैशन का नंबर या प्रमाण पत्र
- पार्टनरशिप का एग्रीमेंट (यदि कोई हो तो)
- यदि बिजनेस पुराना है तो FASSAI लाइसेंस होना अनिवार्य है।
- यदि बिजनेस रहवासी इलाके में है तो वह का NOC (No Objection Certificate) होना चाहिए।
नाबार्ड में डेयरी फ़ार्मिंग लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
डेयरी फ़ार्मिंग लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीक बैंक पर जा कर बिजनेस लोन के लिए लोन फॉर्म लेना होगा इसके बाद ऊपर बताए गये सभी दस्तावेज के साथ इसे बैंक में जमा करना होगा। आप जिस बैंक में जाकर यह दस्तावेज जमा करेंगे वह बैंक कर्मचारी आपके सभी दस्तावेज नाबार्ड की शाखा पर लोन के लिए रिक्वेस्ट भेजेगे। यदि आप चाहो तो सीधे ही नाबार्ड की शाखा में यह दस्तावेज को जमा कर सकते है। ऐसा करने से आपका का लोन लेने में लगने वाला समय बच सकता है।
यदि आपकी लोन application नाबार्ड द्वारा accept कर ली जाती है तो आपको नाबार्ड एक छोटा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जहां आपसे आपके बिजनेस से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जायेगे जिसका जबाब आपको देना होगा। साधारणतः यह प्रश्न आपके बिजनेस से सबधित होते है जिस में बैंक कर्मचारी यह जानने की कोशिश करता है की आप बकाई यह लोन बिजनेस के लिए ही ले रहे है, क्या आपका और कोई मकसद है। इसके बाद बैंक कर्मचारी आपकी बिजनेस लोकैशन का मुआयना करेंगे। इसके बाद आपका लोन अमाउन्ट सेक्शन कर दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस में कर सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- Murrah buffalo farming subsidy : मुर्रा भैस खरीदेने पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को देगी 50% तक की सब्सिडी
- Dairy Farming: कम बजट में गाँव में कैसे शुरू करें यह बिजनेस,1 साल में हो जाओगे माला-माल
- KCC Loan | KCC कैसे ले सकते है | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2022
KiyA. Sah.hai.mea.ek.war.form.bhra.hun.6203831148