Homeचुनाव 2023बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता के लिए जारी किया मैनिफेस्टो...

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता के लिए जारी किया मैनिफेस्टो “प्रजा ध्वनि”

10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव आयोजित होना ऐसा में देखा गए की चुनाव में 10 दिन से भी कम का समय बच हुआ है सभी राजनीतिक पार्टी ने चुनाव में एडी चौटी का जोर लगाए हुए है। सभी ने जनता को लुभाने के लिए ढेर सारे वादे भी कर रखे है।

ऐसे ही चुनाव के पहले जनता को लुभाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बसवराज बोम्मई और दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा 1 मई को मैनिफेस्टो जारी किया है। जिसका नाम सर्वसम्मति से ‘प्रजा ध्वनि’ रखा गया है। आइए जानते है कि बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में राज्य की जनता को लुभाने के लिए क्या-क्या घोषणाएं की हुई है 

ये भी पढ़ें :- FD Interest Rate 2023 :- ये बैंक दे रहें है FD में 8 % तक का ब्याज, जाने आपको कैसे होगा फायदा

 बीजेपी का मैनिफेस्टो ‘प्रजा ध्वनि’ में लिखी घोषणाएं। 

  • कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। 
  • बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। 
  • हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ की स्थापना की जाने का वादा 
  • ‘पोषण स्कीम’ के अंतर्गत प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा। 
  • गरीबों को राज्य में 10 लाख घर बना कर  देने की घोषणा। 
  • कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार के लिए पार्टी कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करने का वादा। 
  • बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार करने का वादा। 
  • बीपीएल परिवार को हर साल उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर तीन गैस सिलेंडर। 
  • नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र बनाने का वादा । 
  • पांच लाख तक का लोन बिना कोई ब्याज के देने का वादा। 
  • सीनियर सिटीजन के लिए हर साल फ्री हेल्थ चेकअप देने का वादा। 
  • बेसहारा लोगों के लिए दस लाख घर बना कर देने का वादा। 
  • एससी/एसटी घरों की महिलाओं लिए पांच साल की 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा। 
  • किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये देने का वादा। 
  • पांच किलो चावल और पांच किलो मोटा अनाज देने का वादा। 
  • कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 2500 करोड़ देने का वादा। 
  • सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करने का वादा। 

ये भी पढ़ें :-

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज ने लगाया घोषणाओ की कतार

Rudraksh Mahotsav Sehore 2023 :रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, नाशिक से आयी महिला की मौत

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: