Homeदेशमध्य प्रदेशBijli-bill new rate 2022 :- मध्य प्रदेश मे 8 अप्रैल से घरेलू...

Bijli-bill new rate 2022 :- मध्य प्रदेश मे 8 अप्रैल से घरेलू बिजली 3.5 प्रतिशत मंहगी जानें कितनी यूनिट पर पढ़ेगा ज्यादा खर्च कितना खर्च

समय सत्ता न्यूज, भोपल :- Bijli-bill new rate 2022 मध्य प्रदेश विद्धुत नियामक आयोग ने 31 मार्च 2022 को नए वित्तीय वर्ष के बिजली बिल (Bijli bill) लिए नए टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है जिसके अनुसार मध्यप्रदेश के निवासी को 8 अप्रैल से घरेलू बिजली बिल में 3.5% (3.5 प्रतिशत) का हिजाफ़ {Bijli-bill new rate 2022} हो जाएगा। टैरिफ ऑर्डर के हिसाब से यदि कोई ग्राहक एक महीने में 300 यूनिट बिजली का उपयोग करता है तो उसे अपने बिजली बिल(Bijli bill) में 71 रुपये ज्यादा अपने बिल में जमा करना होगा ।

ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश विद्धुत नियामक आयोग ने इस वर्ष बिजली खपत के बदले वसूले जाने फिक्स चार्ज में 5 से 12 रुपये प्रति किलोवाट तक की बढ़ोतरी की है बिजली जानकारों का कहना है की 3.5 प्रतिशत बिजली बिल मे बढ़ोतरी होने के वजह से अब घरेलू बिजली खपत में लोगों का खर्च बढ़ जाएगा जिस का असर सीधे तौर में लोगों के जेब में आएगा।

घरेलू बिजली बिल बढ़ने से लोगों पर असर [Bijli-bill new rate 2022]

जानकार कहते है की यदि घरेलू बिजली बिल में यदि बढ़ोतरी [Bijli-bill new rate 2022] होती है तो इसका असर सीधे से लोगों की जेब में पड़ेगा जैसे पहले यदि कोई उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली का उपयोग करता था तो उसका बिजली बिल (Bijli bill) के 1370 आसपास आया करता था। लेकिन यदि अब कोई उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली का ही उपयोग करता है तो उसका बिजली बिल 1419 के आस पास आएगा यानि अब उपभोक्ता को सीधे तौर में 50 रुपये तक ज्यादा बिजली बिल (Bijli bill) का पेमेंट करना होगा। यदि उपभोक्ता के घर में ज्यादा बिजली (यूनिट) का उपयोग किया जाता है तो यह बिजली बिल (Bijli bill) की राशि की बढ़ जाएगी।

Bijli-bill new rate 2022
Bijli-bill new rate 2022

जबकि सभी श्रेणी के उपभोक्ताओ को बिजली बिल के दरों में ओवरऑल लगभग 6.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है ।  बीपीएल कैटेगरी के उपभोक्ताओ का स्लैब भी 3.34 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है जो पहले 3.25 रुपये प्रति यूनिट के आसपास था ।

आपको बात दे की एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने नियामक आयोग को 8.71 प्रतिशत बिजली की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव भेज हुआ था जिस बाद में 3.5 प्रतिशत की मंजूरी मिली है ।

इसके पहले साल 2019-20 में 7 प्रतिशत, 2022-21 में 1.98 प्रतिशत, 2021-22 में 0.63 प्रतिशत बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर चुके है।

यह भी पढिए

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: