Homeमुख्य ख़बरBihar Police Vacancy 2022; जाने कब तक होगी बिहार में पुलिस की...

Bihar Police Vacancy 2022; जाने कब तक होगी बिहार में पुलिस की भर्ती

दोस्तों आज मैं आप सबको Bihar Police Vacancy 2022 के बारे मैं बताने जा रहा हूँ |चूंकि पिछले साल वाली वैकन्सी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है | अब कुछ दिनों के बाद CSBC  के द्वारा official  नोटिस निकाल दिया जाएगा। आइए जानते कब तक बिहार में फिर से पुलिस की भर्ती निकाल दी जाएगी |

आर्टिकल टाइप बिहार पुलिस वैकन्सी 2022
website CSBC
पोस्ट 10000-12000 के बीच
state बिहार
eligibility 12 वी पास
सैलरी 21700-69100
मोड ऑफ EXAM ऑफलाइन
क्वेशन टाइप अब्जेक्टिव
कुल प्रश्न 100

 

योग्यता क्या है

किसी भी छात्र को बिहार पुलिस मैं Apply  करने के लिए 12 वी पास होना जरूरी है

वैकन्सी कितनी आएगी 2022 में 

आप सबों को बता दे की CSBC के द्वारा अभी तक कोई भी अफिशल नोटफकैशन जारी नहीं किया गया है लेकिन इसका नोटफकैशन बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा| लेकिन कुछ सूचना के अनुसार अबकी  बार लगभग 10 से 12 हजार के बीच वैकन्सी निकाली जाएगी | इन पदों की वैकन्सी लगभग October के अंत मैं या नवंबर के शुरू मैं निकाल दिया जाएगा इसलिए आपलोगों को अभी से ही बिहार पुलिस की तैयारी कर देनी चाहिए जैसे ही CSBC के द्वारा कुछ सूचना मिलती है तो हम आप सबको सही सही इनफार्मेशन पहुचाने का प्रयास करेंगे। 

ये भी पढ़ें :- Mental Health Tips; मानसिक सेहत को नुकसान पहुँचती है ये 5 बातें, जानें इसके लिए क्या करें?

Bihar Police syllabus क्या है?

इसमे सभी विषय से प्रश्न पूछे जाते है लेकिन सबसे ज्यादा प्रश्न gk और science से पूछे जाते है इसलिए आप सबको इन दोनों को अच्छी तरह से मजबूत कर लेना है किस विषय मैं कितने प्रश्न पूछे जाते है नीचे चार्ट मैं बताया गया है

 general knowledge 40
science 30
math 10
Hindi/English 7/8
current affairs 5-8

 

बिहार पुलिस के लिए चयन प्रक्रिया

सबसे पहले इसमे written exam लिया जाता है रिटन exam लेने के बाद फिज़िकल इग्ज़ैम लिया जाता है जिसमे दौर कूद और गोल फेक शामिल है आइए जानते है फिज़िकल मैं किस तरह से नंबर दिया जाता है

दौड़ प्रतियोगिता

दौड़ मैं पास होने के लिए छात्र को 6 मिनट अंदर दौड़ना  होता है यह दौर कुल 50 अंक का होता है जिसमे अलग अलग  समय पर दौरने पर अलग अलग अंक दिया जाता है जो नीचे के चार्ट मैं दिखाया गया है

समय अंक
5:00  मिनट से कम 50
5 – 5:20 40
5:20 – 5:40 30
5:40 – 6:20 20

 

गोला फेक

दूरी (फुट मैं ) अंक
16 – 17 9
17 – 18 13
18 – 19 17
19 – 20 21
20 + 25

 

अपने यह खबर पढ़ी समय सत्ता न्यूज वेबसाईट पर, ऐसे ही खबर हर दिन पढ़ने के लिए हमे गूगल न्यूज में फॉलो करे 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: