Homeजॉब्सBihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024 (Direct link)

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024 (Direct link)

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा d.El.Ed 2022-2024 के एडमिशन(Admission) के लिए आवेदन करने की तिथि घोषणा कर दी गई है। जो अभ्यर्थी Bihar D.El.Ed 2022-2024 के कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है वो अपना आवेदन बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाईट के मुताबिक Bihar D.El.Ed Admission के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म  27/06/ 2022 से 17 /07/ 2022 के बीच जमा करा सकते है। इस आर्टिकल में हम आप सबको D.El.Ed के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जरूर पढ़े।

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024

course name Bihar D.El.Ed
बोर्ड का नेम bseb
कुल शीट 28850
कोर्स का समय 2 साल
apply start date 27/06/2022
apply last date 17/07/2022
मोड ऑफ exam online
question type MCQ
total question 150
Direct Apply link biharboardonline.bihar.gov.in

परीक्षा किस माध्यम में होगा

बिहार deled की परीक्षा अबकी बार ऑनलाइन माध्यम से होगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी यानी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा कुल 450 अंको की परीक्षा होगी । इसके लिए परीक्षार्थी को 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा इस परीक्षा में अबकी बार प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न के अंक काट लिए जाएंगे या प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे।

योग्यता क्या है

  • 12 वीं पास होना चाहिए
  • कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए

deled exam fees

परीक्षा शुल्क  आवेदन कर्ता को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जो परीक्षार्थी जिस श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
general/OBC 960
SC/ST 760
other 760

Bihar DElEd Admission Online Form 2022-2024 सिलेबस क्या है

इस बार पिछले साल की तुलना में अबकी बार सिलेबस पूरी तरह से अलग है पिछले साल subjective प्रश्न पूछे जाते थे जबकि इस साल objective प्रश्न पूछे जाएंगे सभी विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि exam बहुत ही जल्द लिया जाएगा सिलेबस chart में नीचे दिखाया गया है।

subject total question total mark
Hindi/Urdu 30 90
mathematics 30 90
social science 20 60
science 20 60
English 25 75
reasoning 25 75

ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Email ID
  • Mobile number
  • दसवीं और बारहवीं का मार्कशीट
  • जातीय
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता certificate
  • Photo, signature

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024 के लिए आवेदन कैसे करें-

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-2024 आवेदन दो चरण में करना होगा पहले चरण में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरना होगा आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए बताया गया है

प्रथम चरण

  • सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  • जाने के बाद D.el.ed join entrance 2022 पर क्लिक करें
  • Click करने के बाद आपको valid ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा
  • जो जो इंफॉर्मेशन पूछे जाएंगे उसे सही सही भरना है
  • भरने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जाएंगे
  • इसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को  देने के बाद फॉर्म आएगा

दूसरा चरण:-

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को यूज़ करके बिहार deled फॉर्म 2022 को भर पाएंगे
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को भरकर के लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएंगे
  • Form को सही-सही पढ़कर उसे भरे
  • भरने के बाद ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद submit करने के पहले एक बार  फिर से चेक कर लें
  • उसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सबमिट करने के बाद आवेदन कर्ता अपना अप्लीकेशन प्रिंट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

  1. PM Kusum Yojana के तहत सरकार दे रही किसानों को सोलर पंप खरीदेने पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी जानिए कैसे उठायें फायदा
  2. UP Free Laptop Yojana 2022 :- यूपी सरकार दे रही है युवाओ को फ्री लैपटॉप जल्दी करें आवेदन
  3. E-Kalyan yojana क्या है, E-Kalyan yojana पर आवेदन करने पर मिलेंगे 50,000 रुपये, जल्दी करें आवेदन
संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: