HomeऑटोमोबाइलTop 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक...

Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |

best SUV car under 10 lakh :-यदि आप भी 10 लाख तक की एसयूवी कार (best SUV car under 10 lakh) को देख रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए क्योंकि यह पोस्ट में हम आपको भारत की 10 वे SUV car के बारे में बातेंगे जिनकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से भी कम है और जो आपके और आपके परिवार के लिए फीचर और लुक में भी बेहतरीन साबित हो सकती है। best SUV car under 10 lakh

ये भी पढ़ें :- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

आज कल कॉम्पेक्ट और मिड साइज़ एसयूवी की डिमांड भारत में लगातार बढ़ रही है ग्राहक अब हैचबैक और सिडैन कार को लेने की वजह यह कोशिश में लगे हुए है की वह थोड़े पैसे और खर्च करके क्यों न एसयूवी कार ही खरीद ले। और ले भी क्यों नहीं आज कल सभी कंपनियों भी तो तरह तरह के ऑफर और फाइनैन्स  स्कीम के जरिए ग्राहकों को उनकी मनपसंद एसयूवी खरीदने मदद कर रही है। इस होड में सभी कार बनाने वाली कंपनियों ने 10 लाख से कम कीमत की कई एसयूवी को मार्केट पर लाई हुई है । जो अपने फीचर और लुक पर एक दूसरे को टक्कर दे रही है।

Top 10 best SUV cars under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | under 10 lakh cars in India

ये है भारत की 10 लाख से कम कीमत की एसयूवी कार जो अपने नए अंदाज के लिए जानी पहचानी जाती है

Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Renault Triber :- 

Top 10 best SUV car under 10 lakh

Renault ने Triber कार को 10 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant RenaultTriber-RXE की मार्केट कीमत  (showroom price) 6.43 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant RXZ EASY-R AMT Dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 9.28 लाख रुपये है जो AMT Dual Tone के साथ आता है। यह 10 लाख तक एसयूवी कार में से एक है

यह एक 7 Seater SUV car  है जिसमे ग्राहक को Manual और Automatic दोनों Transmission देखने को मिलते है। यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल Variant मिलेगा। कंपनी RenaultTriber कार को लेकर दावा करती है की RenaultTriber का माइलिज 18.30 से 19 kmpl तक रहता है।

Maruti Suzuki Ertiga :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | under 10 lakh car in India
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki कंपनी ने  Ertiga कार को 7 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant Lxi की मार्केट कीमत  (showroom price) 9.21 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant Zxi AT मार्केट कीमत  (showroom price) 12.46 लाख रुपये है यह कार ग्राहक को Manual & Automatic के साथ मिलती है साथ ही यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल और CNG Variant मिलेगी

यह कार 7 seater (7 Seater SUV car) के साथ आती है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Maruti Suzuki Ertiga का माइलिज 17.99  से 26.02 kmpl तक रहता है।

Tata Punch :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Tata Punch

Tata ने Punch कार को 18 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant Pure MT की मार्केट कीमत  (showroom price) 6.49 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant Kaziranga Creative iRA Pack AMT मार्केट कीमत  (showroom price) 10.73 लाख रुपये है जो AMT के साथ आता है। यह एक 5 Seater suv car है जिसमे ग्राहक को Manual और Automatic दोनों Transmission देखने को मिलते है। यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल Variant मिलेगी । कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की RenaultTriber का माइलिज 18.82 से 18.97 kmpl तक रहता है।

Renault Kinger :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Renault Kinger

Renault ने Kinger कार को 23 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant RXE MT की मार्केट कीमत  (showroom price) 6.54 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant RXZ Turbo CVT Dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 11.69 लाख रुपये है जो AMT के साथ आता है।

यह एक 5 Seater SUV car है जिसमे ग्राहक को Manual और Automatic दोनों Transmission देखने को मिलते है। यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल Variant मिलेगी । कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Renault Kinger का माइलिज 19.03 से 20.53 kmpl तक रहता है।

Mahindra KUV100 NXT :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Mahindra KUV100 NXT

Mahindra ने KUV100 NXT कार को 6 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant K2Pluse 6 STR की मार्केट कीमत  (showroom price) 7 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant K8 STR dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 8.92 लाख रुपये है जो केवल Manual Transmission के साथ आती है। यह एक 6 Seater SUV car है।  यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल Variant मिलेगी ।यह कार पहाड़ी इलाकों के लिए बेस्ट कार की गिनती में गिनी जाती है।

KIA Sonet :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | under 10 lakh car in India
KIA Sonet

भारत में कम समय में ज्यादा धमाल मचने वाली कार में एक कार है कंपनी ने KIA Sonet कार को 27 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant HTE 1.2 की मार्केट कीमत  (showroom price) 7.91 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant GTX Plus 1.5 AT Dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 16.07 लाख रुपये है

यह कार ग्राहक को Manual, Clutchless Manual, Automatic(Dual clutch) & Automatic(Torque Converter) के साथ मिलती है साथ ही ग्राहक को इसमे diesel & petrol दोनों के ऑप्शन भी मिलते है यह कार 5 seater के साथ आती है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की KIA Sonet का माइलिज 18.2 से 24 kmpl तक रहता है।

Hyundai Venue :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Hyundai Venue

Hyundai काफी समय से भारतीय बाजार मे छाई हुई कम्पनियों मे से एक कंपनी है जो अपने नए अंदाज के लिए जानी जाती है। Hyundai ने Venue कार को 18 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant E 1.2 Petrol की मार्केट कीमत  (showroom price) 6.49 लाख रुपये है और इसका सबसे top variant SX(o) 1.5 CRDi Dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 13.69 लाख रुपये है जो Manual के साथ आता है।

यह एक 5 Seater suv कार है जिसमे ग्राहक को Manual और Automatic दोनों Transmission देखने को मिलते है। यह कार में ग्राहक कोdiesel & petrol ऑप्शन में  मिलेगी । कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Hyundai Venue का माइलिज 17.52 से 23.4kmpl तक रहता है।

Tata Nexon :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh

Tata कंपनी ने  Nexon कार को 70 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant XE की मार्केट कीमत  (showroom price) 8.43 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant XZA Plus (Premium) Diesel Dark Edition मार्केट कीमत  (showroom price) 15.84 लाख रुपये है यह कार ग्राहक को Manual & Automatic के साथ मिलती है साथ ही ग्राहक को इसमे diesel & petrol दोनों के ऑप्शन भी मिलते है यह कार 5 seater के साथ आती है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Tata Nexon का माइलिज 16 से 22.4 kmpl तक रहता है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza:-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki कंपनी ने  Vitara Brezza कार को 9 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant Lxi की मार्केट कीमत  (showroom price) 8.70 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant Zxi Plus AT Dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 13.01 लाख रुपये है यह कार ग्राहक को Manual & Automatic के साथ मिलती है साथ ही यह कार में ग्राहक को केवल पेट्रोल Variant मिलेगी यह कार 5 seater के साथ आती है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Vitara Brezza का माइलिज 17.03 से 18.76 kmpl तक रहता है। top 10 best suv in india

Mahindra SUV300 :-

Top 10 best SUV car under 10 lakh
Mahindra SUV300

Mahindra ने SUV300 कार को 16 variant में बाजार में लॉन्च किए हुए जिसका base variant 1.2 W4 की मार्केट कीमत  (showroom price) 9.25 लाख रुपये है और इसका सबसे टॉप variant 1.5W8(O) AMT dual Tone मार्केट कीमत  (showroom price) 15.77 लाख रुपये है जो  Manual और Automatic Transmission के साथ आती है। यह एक 5 Seater SUV कार है।  यह कार में ग्राहक को डीजल और  पेट्रोल दोनों ऑप्शन में मिल जाएगी ।कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है की Mahindra SUV300 का माइलिज 17 से 20 kmpl तक रहता है।

नोट :- आपको यह जानकारी केवल ऑनलाइन माजूद कुछ डाटा के आधार पर दी जा रही है।  इसकी अधिक जानकारी के लिए कंपनियों  की official वेबसाईट पर visit कर सकते है।

ये भी पढ़ें :-

संबंधित आलेख

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: