Homeजॉब्सBest job Interview tips in Hindi :- इंटरव्यू देने के पहले जानें...

Best job Interview tips in Hindi :- इंटरव्यू देने के पहले जानें ले 7 बातें सिलेक्शन के बढ़ जाएंगे चांस

best Interview tips in Hindi :- यदि आप पहली बार किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब्स के लिए Interview की तैयारी कर रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट के जरिये हम आपको Interview के दौरान होने वाली वे छोटी-छोटी  गलतियों से रूबरू कराएंगे जो अक्सर Interview दौरान हम से हो जाती है। जिस बाद में उन गतलियों को लेकर हमे पछताना पढ़ता  है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएगे की इंटरव्यू कैसे देना चाहिए जिस से इंटरव्यू में सिलेक्शन के चांस बढ़ गये इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

ये भी पढ़ें :Share Market tips in Hindi : शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जाने ले ये 7 बाते नहीं तो हो सकता है नुकसान

Best Interview tips in Hindi | इंटरव्यू टिप्स हिन्दी | 

हमने आपके लिए कुछ विशेष इंटरव्यू टिप्स को लेकर आए है जिसे आप अपने इंटरव्यू के दौरान ध्यान देकर अपने सिलेक्शन के चांस को काफी हद तक बढ़ा सकते है :-

समय का रखें ध्यान

Interview के दौरान समय का एक विशेष महत्व होता है यदि आप Interview के बताए गये समय पर आप Interview देन नहीं पहुच पाते है तो आपके इस में सिलेक्शन के चांस ना के बराबर हो सकते है इसलिए इंटरव्यू के लिए बताए गये समय से कम से कम आधा घंटा पहले ही इंटरव्यू के लिए पहुच जाना चाहिए जिस से आपको वह का माहोल की सटीकता से जानकारी हो गये।

ड्रेसिंग सेंस का रखें खयाल

इंटरव्यू के दौरान interview देने वाले का ड्रेसिंग सेंस भी सिलेक्शन के लिए एक महतपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए इंटरव्यू के समय इस बात का ध्यान रखे की अपना ड्रेसिंग स्टाइल फॉर्मल और साफ हो। 

घबराहट को हावी ना होने दे 

अक्सर यह देखा जाता है की इंटरव्यू के दौरान पूछे गये सवालों के उत्तर पता नहीं होने पर इंटरव्यू देने वाले कों घबराहट सी होने लगती है इसलिए इंटरव्यू के दौरान घबराहट को हावी ना होने दे सवालों का जबाब पता नहीं होने पर interviewer को बता दे की इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता है।

सही जानकारी ही साझा करे

इंटरव्यू के दौरान सिर्फ वही जानकारी को interviewer के साथ साझा करे जो सही और सटीक है। गलत और भ्रमिक करने वाली जानकारी को साझा ना करें ऐसा करने से interviewer के सामने इंटरव्यू देने वाले की इमेज का गलत इंपेक्ट पड़ता है जो पूरे आपके इंटरव्यू को प्रभावित कर सकता है।

आई कॉन्टेक्ट को बनाए रखें 

हमेशा ही देखा जाता है की इंटरव्यू डेस्क में 4-5 interviewer इंटरव्यू लेने के लिए बैठते है। यदि ऐसा होता है तो इंटरव्यू देने वाले को हमेशा इस बात का ध्यान रहना चाहिए की वो हमेशा अपनी आई कॉन्टेक्ट सब interviewer के साथ बनाए रखे। इससे इनर्व्यूअर को ऐसा लगता है की इंटरव्यू देने वाला सभी की बातों को ध्यान पूर्वक समझ रहा है। 

अति आत्मविश्वास (over confidence) ना रखें 

इंटरव्यू के दौरान अति आत्मविश्वास (over confidence) ना रखे ऐसा करने से इंटरव्यू देने वाले का इंटरव्यू खरब होने की संभावना बढ़ जाती है हमेशा ही जितना पूछा जाए उसी का सवाल का जबाब कम से कम शब्दों में दे। बेवजह की बातों से इंटरव्यू में गलत असर पड़ता है। 

शब्दों का चयन सही रखें 

इंटरव्यू चाहे किसी भी भाषा में क्यों ना हो लेकिन हमेशा ही भाषा में एक शालीनता का परिचय होना चाहिए। ध्यान रखे की हमेशा ही अपने हर शब्दों को नापतोल सही समय पर बोलना चाहिए। ऊलजलूल शब्दों का चयन इंटरव्यू के दौरान करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- 

 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: