Homeजॉब्सAIASL Requirement 2022 : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड में 10वीं पास...

AIASL Requirement 2022 : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती जानें कैसे करे आवेदन

AIASL Requirement 2022 ;-एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड  (aiasl) पूर्व एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड ने पुरुष और महिला अभ्यर्थीयों से हैंडमैन / हैंडवूमन , सीनियर कस्टमर एजेंट / कस्टमर एजेंट जूनियर कस्टमर एजेंट रैप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैप ड्राइवर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमात्रित किया है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी

यह भी पढ़िए 

AIASL Requirement 2022

कुल पदों –

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड (aiasl) में इसके तहत कुल 255 पदों को भरा जाना है तथा इन  पदों पर चयनित अभ्यर्थी को अनुबंद के आधार रखा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता –

10 पास से लेकर स्नातक तक

आयु सीमा –

अभ्यर्थी या आवेदक की उम्र 28 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए

चयन प्रक्रिया –

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड चयन प्रक्रिया का आधार इंटरव्यू , ट्रेड टेस्ट और स्क्रीनिंग , पीईटी के जरिए किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी aiasl.in से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भर कर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 21 मार्च 2022 तक hrhq.aiasl@airindia.in पर मेल करें

यह भी पढ़िए

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: