Homeसरकारी योजनाAgriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है...

Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits

भारत सरकार द्वारा किसानो की आय को दुगना करने के उद्देश्य से कृषि ड्रोन की खरीदी पर Agriculture Drone Subsidy विभिन्न क्षेत्र में अलग अलग अनुदान के साथ दी जाती है

Agriculture Drone Subsidy:- सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए Agriculture Drone के उपयोग को बढ़ावा दे रही है. जिसके तहत सरकार द्वारा ड्रोन की कीमत के 100% तक अनुदान दिया जा रहा है. जिसकी घोषणा सरकार ने अपने वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 में की है. Agriculture Drone Subsidy से जुडी जानकारी पाने के लिए और सम्बंधित योजना के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

ये भी पढ़े :PM SVANidhi yojana 2022 :-पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब दिसम्बर 2024 तक मिल सकेगा स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 10,000 से 20,000 तक का लोन 

क्यों जरुरी है Agriculture Drone Subsidy

जैसा कि आप जानते है, भारत एक कृषि प्रधान देश है और जिसकी लगभग दो तिहाई जनता कृषि और कृषि से सबंधित कार्यो से जुडी हुई है. हमारे देश में अब तक स्प्रे के लिए बहुत पुरानी और आधारभूत तकनीक पर आधारित स्प्रे मशीन का उपयोग किया जाता था या किया जा रहा है. जो कि निर्धारित काम करने के लिए बहुत अधिक समय लेने बाली और इनकी उपयोग दक्षता भी काफी कम होती है. ऐसी स्थिति में सरकार स्प्रे की दक्षता बढ़ाने के लिए और निर्धारित काम को कम समय में करने के लिए कृषि ड्रोन पर Agriculture Drone Subsidy दे रही है.

एग्रीकल्चर ड्रोन जो कि Subsidy के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है. बह कृषि के विभिन्न कार्यो को बड़ी ही कुशलता के साथ कर रहे है. जिनमे मुख्य रूप से कीटनाशक का स्प्रे करना, खाद का स्प्रे करना , खरपतवारनाशी का स्प्रे करना , खेत का नक्शा तैयार करना ,खेत का निरिक्षण करना आदि कार्यो को आसानी से और दक्षता के साथ करना शामिल है.

Agriculture Drone Subsidy
Drone picture

क्या है Agriculture Drone Subsidy से मिलने वाले कृषि ड्रोन के फायदे

कृषि ड्रोन जो कि Agriculture Drone Subsidy से प्राप्त होते है उनके फायदे को इस प्रकार समझा जा सकता है. जो कि निम्न है:-

  • कृषि ड्रोन की मदद से किसान सही समय पर, सही मात्रा में, उचित स्थान पर कीटनाशक आदि का छिडकाव बड़ी ही आसानी से कर सकते है
  • बड़ी आकार के पेड़ पौधे बागबानी फसलो को बढ़ी ही आसानी से कीटनाशक आदि छिडकाव किया जा सकता है
  • खेत या फील्ड का वह क्षेत्रफल जहा खेत में बहुत पानी या कीचड़ की स्थिति में पहुचना आसान नही होता है वह पर ड्रोन कि मदद से आसानी से छिडकाव किय़ा जा सकता है
  • बड़ी बड़ी फसलो जैसे गन्ना, मक्का, अरहर आदि में खेत के अंदर जाकर छिडकाव करना आसान नहीं होता है लेकिन कृषि ड्रोन की मदद से आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है
  • बहुत ही कम समय में बहुत बढे क्षेत्रफल को आसानी से और अच्छी दक्षता के साथ छिडकाव कर सकते है
  • विभिन्न प्रकार की दवाइयों को बिना संपर्क में आये छिड़का जा सकता है जो कि संपर्क में आने से होने वाली समस्याओ के खतरे को कम कर देती है
  • इसके द्वारा फील्ड का निरिक्षण करना, मेपिंग करना, नक्शा तैयार करना आदि कार्यो को बड़ी आसानी से किया जा सकता है
  • ड्रोन से लाभकारी पोषक तत्वों का आसानी से छिडकाव किया जा सकता है

ये भी पढ़े :Balram Talab Yojana 2022 :- किसानो को तालाब बनाने में मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी,आज ही करे आवेदन

सरकार द्वारा कितनी दी जा रही है Agriculture Drone Subsidy (कृषि ड्रोन सब्सिडी)

किसानो की आय को दुगना करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा कृषि ड्रोन की खरीदी पर Agriculture Drone Subsidy विभिन्न क्षेत्र में अलग अलग अनुदान के साथ दी जाती है जो निम्नानुसार है:-

  • पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाला वर्ग SC/ST , किसान वर्ग में छोटे और सीमांत किसान (जमीन रकबा के अनुसार) ,महिला और किसानो को कृषि ड्रोन खरीदी पर लागत मूल्य का 50% या अधिकतम 5 लाख रूपये तक व अन्य किसानो को लागत मूल्य का 40% या अधिकतम 4 लाख रूपये तक की सहायता अनुदान के रूप में दी जा रही है.
  • कृषि संगठनो(agriculture organization), मशीन परिक्षण (machinery testing centers) तथा ICAR के संस्थानों को 100 % तक अनुदान दिया जायेगा.
  • किसान उत्पादक संगठन (FPO) को लागत मूल्य का 75% तक अनुदान दिया जायेगा
  • कस्टम हायरिंग केंद्र के हितग्राहियों को कस्टम हायरिंग योजना के तहत ड्रोन खरीदी पर 40 % या अधिकतम 4 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा

Note:- Agriculture Drone Subsidy लेने के लिए आवेदन करने से पहले उसके सम्बंधित विभाग से स्वयं ही जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे और पूरी जानकरी भली भांति समझकर ही आवेदन करे

ये भी पढ़े :

संबंधित आलेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: