सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले युवाओ के लिए एक बड़ी ख़बर निकाल कर आ रही है क्योंकि अब सेना में अग्निवीर की भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है अब सेना में भर्ती होने के लिए पहले उम्मीदवार को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। कॉमन एंट्रेस एग्जाम को पास करने के पश्चात ही युवाओ को फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) कराए जाने की आधिकारिक आधिसूचना युवाओ के फरवरी के मध्य तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीर के भर्ती के लिए पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम अप्रैल माह के अंत तक देश भर के लगभग 200 से अधिक परीक्षा केंद्र में कराया जाएगा
सूत्रों के मुताबिक कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) से देश भर में अग्निवीरों की भर्ती के लिए व्यापक पहुच सुनिश्चित होगा इसके साथ ही अग्निवीर के भर्ती में हीने वाली देरी और रैलीयो के दौरान होने वाली अनियोजित भीड़ को कम किया जा सकता है।
पहले सेना में भर्ती के लिए प्रक्रिया-
आपको बता दे इसके पहले अग्निवीर की भर्ती के लिए पहले फिजिकल टेस्ट इसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिर एग्जाम लिया जाता था इसके कारण कई बार सेना भर्ती दौरान भीड़ के कारण युवाओ अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे अब यह प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें :-