Homeजॉब्सAgnipath scheme के तहत युवाओ को मिलेगा 4 साल सेना में सेवा...

Agnipath scheme के तहत युवाओ को मिलेगा 4 साल सेना में सेवा करने का मौका 40,000 हर महीने मिलेगी सैलरी

Agnipath scheme; भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रकिया को लेकर बड़ा बदलाव करते हुए Agnipath scheme (अग्निपथ भर्ती योजना) का ऐलान किया है Agnipath scheme (अग्निपथ योजना) के तहत अब 4 साल के लिए युवाओ को सेना में भर्ती कराया जाएगा।

इसके लिए उन्होंने (राजनाथ सिंह ) ने कहा की Agnipath scheme (अग्निपथ योजना) के तहत पहली आर्मी भर्ती में 90 दिनों के भीतर कराई जाएगी। इसके साथ ही सेना में भर्ती होने वाले युवाओ को अग्नि वीर कहा जाएगा। अग्नि वीर को 4 साल बाद सेना से नौकरी छोड़ने के समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें ; Indian Air forces Bharti 2022 भारतीय वायुसेना ने विभिन्न पदों के लिए निकाली है वैकेंसी जल्दी करें आवेदन

अग्निवीर बनाने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • अग्नि वीर बनाने के लिए युवा के पास 10 वीं /12 वीं कक्षा का उत्तीर्ण सर्टिफ़िकीट होना चाहिए
  • इसके साथ ही युवा की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिए ।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।  

Agnipath scheme के तहत अग्निवीर को कितनी मिलेगी सैलरी 

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर को 30000 रुपये प्रतिमाह और चौथे वर्ष 40000 प्रतिमाह तक का आकर्षक मासिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। इसके बाद 4 साल पूरे होने पर सभी अग्नि वीर को एक ‘समग्र वित्तीय पैकेज’ भी प्रदान किया जाएगा इसके साथ भी सैलरी के साथ अन्य सेना भत्ता भी अग्नि वीर को दिए जाएंगे जैसे रिस्क एंड हार्ड्शिप, राशन, ड्रेस, ट्रैवल अलाउंस आदि

सेवा के दौरान विकलांग होने जैसी स्थिति पर अग्नि वीर को नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पेमेंट इन्टरेस्ट के साथ दिया जाएगा। अग्नि वीर की सभी सेवा निधि को आयकर से छूट दी जाएगी। साथ ही अग्नि वीर को सेना में सेवा की अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का अंशदायी जीवन बीमा से कवर किया जाएगा।  

हर दिन  ब्रेकिंग न्यूज, टॉप न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज आदि से संबंधित की ताजा खबर पढ़ने के लिए फॉलो करें समय सत्ता

ये भी पढ़ें :- 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: