बिजनेस न्यूज समय सत्ता चीफ एडिटर

Shark Tank India में Startup की फंडिंग के लिये आए लोगों को मिल रही लीगल नोटिस, जानिये क्या है माजरा

इन दिन शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) शो में स्टार्टअप (Startup)लेकर आये लोगों को सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया की तरफ से कॉपीराइट वॉइलेशन का नोटिस भेजा जा रहा है, आइए जनतें है क्या है पूरा माजरा

Samay Satta Samay Satta
Shark Tank India में  Startup की फंडिंग के लिये आए लोगों को मिल रही लीगल नोटिस, जानिये क्या है माजरा
Shark Tank India में Startup की फंडिंग के लिये आए लोगों को मिल रही लीगल नोटिस, जानिये क्या है माजरा

भारत में Sony Pictures Networks India के द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप फंडिंग शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) देश में काफ़ी पॉपुलर हैं हर कोई यह स्टार्टअप फंडिंग शो को देखना पसंद करता हैं 

लेकिन इन दिन शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में जो-जो अपना स्टार्टअप लेकर आये हैं उन्हें  सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा हैं। हाल ही में स्पर्श अग्रवाल जो कि स्टार्टअप की फंडिंग के लिये शार्क टैंक इंडिया के शो में आ चुके हैं उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट में एक पोस्ट किया हैं।

पोस्ट में स्पर्श अग्रवाल लिखते हैं कि " उन्हें Sony Pictures Networks India की टीम नें स्टार्टअप (Startup) का एक बड़ा कॉपीराइट वॉइलेशन का नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया हैं कि शार्क टैंक इंडिया की पिच को अपने यूट्यूब और मेटा में विज्ञापनों के लिये इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि यह Sony Pictures Networks India के कॉपीराइट का उल्लंघन है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया हैं कि Sony Pictures Networks India के कॉपीराइट का उल्लंघन का नोटिस सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि कई और लोगों को भी भेजा गया हैं जिन्होंने अपने स्टार्टअप को शार्क टैंक में लेकर आये थे।

इसी के साथ स्पर्श अग्रवाल ने आगे कॉपीराइट कानून की बात करते हुए कहा है कि उन्हें इस में ऐसे कोई क़ानून नहीं दिख रहा हैं जो कि Sony Pictures Networks India के कॉपीराइट का उल्लंघन करता हो। हम तो शार्क टैंक इंडिया को पॉपुलर करने का काम कर रहें हैं इससे उन्हें दिक्क़त क्या हैं 

वही आगे स्पर्श अग्रवाल नें ये भी कहा कि Nasher Miles, Wakao foods, Dorje Teas, Skippi, Assembly, Perfora, Hoovu Fresh, Beyond Snack जैसे कई स्टार्टअप्स नें शार्क टैंक के कॉन्टेंट को प्रमोट के लिये हर महीने लाखों रूपये लिये हैं वही करने के लिए हर महीने लाखों रुपये खर्च किए हैं। वही शार्क टैंक इंडिया की पिच को यूट्यूब और मेटा में विज्ञापनों सें शार्क टैंक को फ्री पब्लिसिटी मिल रही हैं। 


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.