मध्यप्रदेश समय सत्ता चीफ एडिटर

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गूंजा विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में गुना जिले में विभिन्न संगठनों, सामाजिक समूहों और धर्मगुरुओं द्वारा विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Samay Satta Samay Satta
गुना, 
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गूंजा विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम

गुना, समय सत्ता न्यूज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में गुना जिले में विभिन्न संगठनों, सामाजिक समूहों और धर्मगुरुओं द्वारा विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमलावरों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई ।

 विद्यार्थी परिषद ने फूंका पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के बाहर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया। (गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट)


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.