मध्यप्रदेश समय सत्ता चीफ एडिटर

Guna News Today: बाईक पर स्मैक तस्करी करते नशे के दो सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Guna News Today: गुना पुलिस ने बाईक पर स्मैक तस्करी करने वाले नशे के दो सौदागर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 13.04 ग्राम स्मैक बरामद किया है जिसकी कीमत करीब करीबन 1.30 लाख रुपये बताई जा रही है

Samay Satta Samay Satta
गुना, 
Guna News Today: बाईक पर स्मैक तस्करी करते नशे के दो सौदागर को पुलिस ने किया  गिरफ्तार
बाईक पर स्मैक तस्करी करते नशे के दो सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुना, समय सत्ता न्यूज । पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों,तस्करों आदि के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं 

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 की सुबह फतेहगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि होंडा एसपी मोटरसाइकिल क्रमांक MP08 ZE 0624 पर दो व्यक्ति स्मैक लेकर ग्राम पोरुखेडी से कोहन के रास्ते ग्राम डोबरा तरफ जा रहे हैं। स्मैक तस्करी की इस सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम कोहन नदी पुलिया के पास पहुंची और जहां पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैंकिंग करते हुए उक्त मोटर साइकिल के आने का इंतजार किया। 

जहां पर कुछ ही देर बाद मुखबिर के बताये  हुलिये के अनुसार मोटर साइकिल पर दो व्यक्तियों के आते दिखाई देने पर पुलिस फोर्स द्वारा उक्त मोटर साइकिल को रोक और उनसे पूछताछ कि जिस पर उन्होंने अपना नाम जसवंत पुत्र मथुरालाल मीना उम्र 38 साल एवं चंद्रशेखर पुत्र कैलाश मीना निवासीगण ग्राम पोरुखेडी, थाना धरनावदा,जिला गुना के बताए । 

पुलिस द्वारा जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से 13.04 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिनके कब्जे से बरामद स्मैक कीमती करीबन 1.30 लाख रुपये एवं स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीबन 01 लाख रूपये सहित कुल कीमती 02.30 लाख रूपये का माल विधिवत जप्त कर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

वही बरामद स्मैक के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त स्मैक ग्राम पोरुखेडी निवासी पवन पुत्र कल्याण मीना से खरीदकर लाना एवं हारवेस्टर वालों को फुटकर में बेचना बताया गया । पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध फतेहगढ़ थाने में अप.क्र. 259/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध फतेहगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि अनिल कदम, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक दिव्यांश भार्गव, आरक्षक बृजेंद्र आरक्षक कुलदीप थाकड, आरक्षक सुनील असैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । (गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट )


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.