खेल समय सत्ता चीफ एडिटर

Para Olympics Update: एमपी के कपिल परमार का पैरा ओलंपिक में कस्य पदक, PM ने दी बधाई 

मध्यप्रदेश के कपिल परमार ने पेरिस में चले रहे पैरा ओलंपिक ( Para Olympics) में जूडो स्पर्धा मे कस्य पदक जीता. उन्होंने यह पदक 60 किग्रा जे1 स्पर्धा की श्रेणी में  ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा को इप्पोन को मात्र 33 सेकंड में हराकर जीता

Samay Satta Samay Satta
 0
Para Olympics Update: एमपी के कपिल परमार का पैरा ओलंपिक में कस्य पदक, PM ने दी बधाई 
MPs Kapil Parmar wins medal in Para Olympics PM Modi congratulates him

Para Olympics Update: मध्यप्रदेश के कपिल परमार ने पेरिस में चले रहे पैरा ओलंपिक ( Para Olympics) में जूडो स्पर्धा मे कस्य पदक जीता उन्होंने यह पदक 60 किग्रा जे1 स्पर्धा की श्रेणी में  ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा (alyton de olivera) को इप्पोन को मात्र 33 सेकंड में हराकर जीता । वही जूडो में यह पदक भारत के लिए जीता पहला पैरालिंपिक पदक है अब तक भारत ने मौजूदा पैरालिंपिक में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य सहित 25 पदक जीत लिए हैं। 

आप के लिए चुनी गई खबरें

यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें

पीएम मोदी ने दी बधाई 

कपिल परमार के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम के एक्स अकाउंट से की गई एक पोस्ट में लिखा, 'एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक कपिल परमार को बधाई क्योंकि वे पैरालंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।  पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य जीतने के लिए उन्हें बधाई उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'

मध्यप्रदेश के रहने वाले है परमार

कपिल परमार मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं। जब वह एक बच्चे थे तो खेत में खेलते समय उन्होंने गलती से पानी के पंप के पास एक खुले तार को छू लिया था, जिससे उन्हें एक बिजली का तगड़ा झटका लगा। इस घटना का असर कपिल की आंखों की रोशनी पर पड़ा। हालांकि, कपिल ने जूडो का अभ्यास जारी रखा। यह खेल उन्होंने उनके साथ हुई घटना से पहले स्कूल में सीखा था।


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.