मनोरंजन समय सत्ता चीफ एडिटर

Lawrence-A Gangster Story:  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज, IMPPA से मिला अप्रूवल

बाबा सिद्दीके की हत्या के बाद एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया गया है। इस सीरीज का नाम Lawrence-A Gangster Story दिया गया है

Samay Satta Samay Satta
मुंबई, 
Lawrence-A Gangster Story:  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज, IMPPA से मिला अप्रूवल
Lawrence-A Gangster Story

मुंबई न्यूज, समय सत्ता। बाबा सिद्दीके की हत्या के बाद एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया गया है। एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार जल्द ही फ़ायरफ़ॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस लॉरेंस बिश्नोई के जीवन पर फिल्म का निर्माण करेगा।

वेब सीरीज को मिला, IMPPA से अप्रूवल

इस सीरीज का नाम "लॉरेंस - ए गैंगस्टर स्टोरी" (Lawrence-A Gangster Story) रखा जाएगा । प्रोडक्शन हॉउस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPPA) से अप्रूवल भी ले ली है।

सीरीज में बताया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई कैसे बना गैंगस्टर

यह फिल्म दर्शकों को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के एक साधारण व्यक्ति से गैंगस्टर बनने तक के सफर को दिखाएगी। लॉरेंस बिश्नोई वर्ष 2014 से जेल में बंद है, लेकिन उस पर समय समय पर आरोप लगते आ रहे हैं कि वह जेल के अंदर से ही देश और विदेशों में अपने गैंग के माध्यम से हत्या की वारदात को अंजाम दे रहें है। 

सीरीज में दर्शकों को नया दिखाना को मिलेगा

फ़ायरफ़ॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस के हेड अमित जानी ने बताया कि वे एक बहुत ही ड्रामेटिक और वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म को लाकर दर्शकों को कुछ नया दिखाना चाहते हैं।

अमित जानी ने इससे पहले भी असल घटनाओं पर आधारित फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें ए टेलर मर्डर स्टोरी, कराची टू नोएडा आदि शामिल हैं। हालाँकि, यह निर्देशक के विवेक के ऊपर है कि अपनी इस फिल्म में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जीवन के किन किन पहलुओं से दर्शकों को रूबरू कराएंगे।


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.