Guna News Today: विशाल मल्टी स्पेशलिटी शिविर आयोजित हुआ
सेवा भारती द्वारा स्थानीय मंडी कमेटी,एवं गल्ला व्यापारी संघ, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग गुना के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा नई मंडी प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
गुना, मध्यप्रदेश। आज सेवा भारती द्वारा स्थानीय मंडी कमेटी,एवं गल्ला व्यापारी संघ, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग गुना के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा नई मंडी प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- सड़क दुर्घटना में दंपति एवं दो बच्चे हुए घायल,डायल-100 ज...
- Damoh News: 108 पर फोन लगाने के बाद भी नहीं मिली एंबुले...
- राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का बांग्लादेश के खिलाफ निकला आक्...
- Guna News Today: निर्दोष फीमेल डॉग की बर्बर हत्या का वीडियो वायरल, जनता में आक्र...
- Guna News Today: सौन्दर्यीकरण के चलते प्रशासन ने कैंट अशोकनगर रोड से हटाया अवैध...
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
इसमें डॉ मनीष जैन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ रितेश कंसल,राहुल रघुवंशी मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ अंकित राजपूत, डॉ दिव्या बरेला मेडिकल ऑफिसर, एस एस दांतरे नेत्र सहायक, शिवनारायण नर्सिंग ऑफिसर द्वारा 511लोगों का परीक्षण कर उपचार किया गया । जहा निशुल्क औषधि वितरण का भी वितरण की गई । इस स्वास्थ्य शिविर से मनीष रघुवंशी सी एच ओ द्वारा, 90 लोगों के ब्लड प्रेशर चेक किए 25 लोगों को जिला अस्पताल गुना के लिए रेफर किया गया ।
शिविर में लाल पैथोलॉजी द्वारा 60 लोगों के रक्त परीक्षण हीमोग्लोबिन,कोलेस्ट्रॉल,ब्लड शुगर के लिए निःशुल्क सैंपल भी एकत्रित किए गया । इस शिविर के मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल आरएसएस मध्य क्षेत्र कार्यवाह एवं अध्यक्षता उदयभान चतुर्वेदी सचिव मंडी,गुना द्वारा की गई ।
वही डॉ एलके शर्मा,मंडी इंस्पेक्टर जादौन साहब,राजेंद्र सिंह, गिरिराज गर्ग,सुनील छतरपुरिया,आशीष जैन, मनोज जैन,ओमप्रकाश बंसल, संजय संघवी, राठौर साहब ट्विंकल आदि की उपस्थिति रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,प्रकाश साहू, चैन सिंह किरार,सूरज अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।
डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घर के भीतर साफ पानी का सोर्स 7 दिन में बदले एवं क्षत के ऊपर रखे टायरों में पानी न जमा होने दे । इसके अलावा गमले में पानी न भरा रहे, छत पर पानी के बर्तनों में पानी भरा ना रहे, घर के आसपास साफ पानी 7 दिन तक ना भरा रहे,साफ पानी में डेंगू मच्छर पनपते है । यह सावधानी सभी अपने अपने घरों में करें। इन शिवरों के माध्यम से रोगों से बचाव के लिए जागरूकता की अग्रवाल जी ने काफी प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में आभार महेश अग्रवाल द्वारा किया गया। (रिपोर्ट- अरविन्द गौड़)
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल